बड़े नाख़ून रखने से क्या क्या परेशानियाँ हो सकती हैं?

Bade nakhun rakhne se kya kya pareshaniyan ho sakti hain?
बड़े नाख़ून रखने से क्या क्या परेशानियाँ हो सकती हैं?

प्रश्न: बड़े बड़े नेल्स काफी आकर्षक लगते हैं पर क्या ये बीमारियां भी फैलाते?

उत्तर: बड़े बड़े नेल्स अच्छे तो लगते हैं लेकिन ये बीमारियां फैलाते हैं। बड़े बड़े नाख़ून में गंदगी भर जाती है जिसमें बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं। खाना खाते समय वही बैक्टीरिया मुँह के अंदर चले जाते हैं जिससे उलटी और दस्त होने का खतरा अत्यधिक बढ़ जाता है। रात को सोते समय यदि आप पड़े नाखून से त्वचा पर खुजली करेंगे तो इससे त्वचा में खरोंच भी आ सकती है और नाक जैसी जगह पर खून आने का खतरा भी काफी रहता है। इसके अलावा बड़े नाख़ून कपड़े आदि में बहुत अधिक फंसते हैं, जिससे पूरा नाखून उखड़ने का खतरा भी काफी बना रहता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in