बालों में कंडीशनर कब करना चाहिए?

Balo ko conditioner kab karna chahiye?
बालों में कंडीशनर कब करना चाहिए?

प्रश्न: क्या हर बार बाल धोने के बाद कंडीशनर को लगाना जरूरी होता है?

उत्तर: कंडीशनर आपके बालों सॉफ्ट और सिल्की बनाता है ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बार बाल धोने के बाद कंडीशनर को लगाना ही है, हफ्ते में दो बार बाल धोने पर आप एक बार इसको स्किप कर सकती हैं। कुछ लोगों को कंडीशनर सूट नहीं करता, अगर आप उनमें से एक हैं, तो कंडीशनर को ज्यादा यूज़ मत कीजिए। हालांकि अगर आपके बाल ड्राई है तो आप कंडीशनर को बिना किसी टेंशन के इस्तेमाल कर सकती हैं। कंडीशनर लगाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें, कि उसको बालों में ही लगाएं, कोशिश करें कि स्कैल्प पर कंडीशनर न लग पाए।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in