बजट में शॉपिंग कैसे करुं?

Budget me shopping kaise karu?
बजट में शॉपिंग कैसे करुं?

प्रश्न: जब मैं शॉपिंग करने अपने बजट के बहार शॉपिंग कर लेती हूँ। बजट को कैसे कंट्रोल करूँ?

उत्तर: आजकल यह एक आम समस्या है और इसका यूनिवर्सल उपाय है सामान की लिस्ट और पहले से ही निर्धारित किया गया बजट। मार्किट में जाने से पहले एक शॉपिंग लिस्ट बना लें और उसके अनुसार चीजें खरीदें। लिस्ट के बाहर अगर आप शॉपिंग करेंगी तो बजट के लिमिट के बाहर हो जाएगा और आपको अंदाजा लग जाएगा। इसका एक और उपाय है, आप मार्केट में जाने पहले सीमित मात्रा में कैश लेकर जाइए, इस ट्रिक की मदद से भी आप ऑवर बजट से बच सकती हैं। सीजन ऑफ में या किसी विशेष सेल या छूट के अवसर पर चीजें खरीदना भी बजट शॉपिंग का एक अच्छा उपाय है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in