चेहरे की रंगत बरकरार रखने के ब्यूटी टिप्स

Chehre ki rangat barkarar rakhne ke beauty tips
चेहरे की रंगत बरकरार रखने के ब्यूटी टिप्स

खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं हर पुरजोर कोशिश करती है। अपने चेहरे की रंगत को बरकरार रखने के लिए कुछ आसान ब्यूटी टिप्स अपनाने की जरूरत होती है। आइए आपको बताते हैं कुछ खास टिप्स-

1. आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए -

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए रोजाना एक ग्लास गाजर का जूस पीएं।

2. खूबसूरत स्किन के लिए -

शहद और दही को एक साथ मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। चेहरे पर ग्लो साफ नजर आएगा।

3. सॉफ्ट होंठों के लिए -

धनिया पत्ती को पीसकर होंठों पर हल्के हाथों से मालिश करने से होंठ गुलाबी होते हैं।

4. एड़ियों का कालापन हटाने के लिए -

नींबू के छिलकों पर थोड़ी चीनी डालकर नाखूनों या एड़ियों पर रगड़ें। इससे त्वचा का कालापन जल्दी मिटता है।

5. झुर्रियों से पाएं छुटकारा -

झुर्रियां कम करने के लिए चेहरे पर मूली का रस लगाएं। इससे चेहरे की चमक भी बढ़ती है।

6. घने और लंबे आई लैशेज के लिए -

घने और लंबे आई लैशेज के लिए रोज रात को कैस्टर ऑयल की एक पतली कोट आंखों पर लगाएं. इससे पलकें सुंदर दिखेंगी।

7. सन बर्न दूर करने के लिए -

यदि बॉडी पर सन बर्न हो गया है तो खीरे के रस में आधा टी स्पून ग्लिसरीन व आधा टी स्पून गुलाबजल मिलाकर सनबर्न वाले हिस्से पर लगाएं. जल्द ही असर नजर आएगा।

8. डार्क सर्कल से छुटकारा -

 डार्क सर्कल के लिए आंखों के नीचे कच्चे आलू का रस लगाना बेहद अच्छा है। डार्क सर्कल के लिए यह एक ब्लीचिंग ऐजेंट के तौर पर काम करता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in