दिवाली पर किस तरह की ड्रैस पहननी चाहिए?

Diwali par kis tarha ki dress pehnni chahiye?
दिवाली पर किस तरह की ड्रैस पहननी चाहिए?

प्रश्न: दिवाली पर किस तरह की ऑउटफिट सबसे ज्यादा अच्छी लगेगी जो न ज्यादा हैवी हो और न ज्यादा लाइट।

उत्तर: दीवाली जैसे पर्व पर हमेशा एथनिक या डिवोश्नल ड्रैस सबसे अधिक सूट करती हैं। जैसे लॉन्ग फ्रॉक, या सिंपल सलवार सूट। अगर आप सिंपल सूट के साथ हैवी चुन्नी लेंगी तो और सुंदर दिखेंगी। अगर आप सूट के अलावा कुछ और ट्राई करना चाहती हैं तो आप एक प्लेन और लाइट लहंगा भी वियर कर सकती हैं। लहंगा सुनने में अजीब लग रह होगा लेकिन यह दिवाली जैसे तयोहार में आपके लुक में चार चाँद लग देगा। वैसे इन सब से हटकर आप कोई सिंपल साड़ी भी डाल सकती हैं। दीवाली के मौके पर ड्रैस पहनने समय सिर्फ यह बात रखें कि आप जो भी पहन रही हें, उससे आपका इंडियन लुक आना चाहिए।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in