एक सप्ताह में जल्दी कम होगा वजन, छोड़ें ये आदतें

Ek saptah me jaldi kam hoga vajan, chodde ye aadtein
एक सप्ताह में जल्दी कम होगा वजन, छोड़ें ये आदतें

आज के समय में हर कोई अपना वजन कम करना चाहता है। मोटापा किसी को नहीं भाता। लोग अपने लाइफ स्टाइल को ध्यान में रखते हुए वजन घटाने पर लगे हुए हैं। मोटा शरीर या फिर शरीर में फैट बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखता। लोग अपना वजन कम करने के लिए हर कोशिश करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ सामान्य सी आदतों से अगर आप दूरी बना लेते हैं तो आप एक सप्ताह के अंदर जल्दी अपने अंदर बदलाव देख सकते हैं।

वजन कम करने के लिए न तो आपको जिम जाने की जरूरत है और न ही वजन कम करनेवाली दवाइयों का सेवन करने की। आपका वजन जल्दी कम होने लगेगा।

आइए आपको बताते हैं कि क्या हैं वो आदतें-

1. अगर आप अपना वजन कम करने की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको अपने डेली रुटीन में कुछ बदलाव लाना होगा। इसके लिए सबसे पहले खाने की आदत में तब्दीली करनी होगी। हम जिस तरह का खाना खाते हैं वो हमारे शरीर को लगता है।

वजन कम करने के लिए जिस खाने में ज्यादा शुगर या कैलोरी हो उससे परहेज करना चाहिए। बेक्ड फूड, फ्राइड फूड, स्वीट बेवरेज को अपने डाइट में शामिल करने से बचना चाहिए। इन चीजों में बहुत ज्यादा फैट होता है जिससे वजन बढ़ता है।

2. वजन कम करने के लिए केक, कुकीज, कपकेक्स, मफिंस, ब्रेड, पेस्ट्री ये सब फूड आइटम नहीं खाने चाहिए। साथ ही साल्टी फूड, स्नैक्स, फ्रेंच फ्राइज, पोटैटो चिप्स जैसे खाने से भी बचना चाहिए। इसके अलावा मछली, रेड मीट, पॉल्ट्री प्रोडक्ट का सेवन भी जितना हो सके कम करें। फैट बर्न करने के लिए कम प्रोटीन वाले आहार का ही चुनाव करें। तेल में तली हुई चीजों की बजाय ग्रि‍ल्ड चीजों को खाना बेहतर होता है। साथ ही अल्कोहल, कोल्ड ड्रिंक्स और मिठाई के सेवन से भी बचना चाहिए।

3. पार्क में घूमना, टहलना और तेजी से पैदल चलना एक ऐसा एक्सरसाइज है जिसके आपका वजन तेजी से कम होता है। ऐसा करने से आपका वजन कुछ दिनों में ही आसानी से घटने लगता है।

4. आपको जिम जाने की कोई जरूरत नहीं। रोजाना 10,000 कदम चलने से आपके वजन में कमी आती दिखेगी और आपको इसका असर एक सप्ताह के अंदर ही पता चल जाएगा।

5. तेजी से चलने से शरीर में जमा फैट ब्रेक होने लगता है। एक मील में आपकी 100 कैलोरी बर्न होती है। वजन कम करने का यह एक सहज उपाय है। जरूरी नहीं कि आपको एक साथ ही 10 हजार कदम चलना पड़े। आप एक दिन में कई बार चल सकते हैं।

कोई बहाना न बनाते हुए पैदल चलने की आदत डालें। लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का सहारा लें। छोटी दूरियों के लिए गाड़ी लेने की आदत को छोड़ दें।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in