By Women Raftaar | 04 December, 2019
By Women Raftaar | 04 December, 2019
आज के समय में हर कोई अपना वजन कम करना चाहता है। मोटापा किसी को नहीं भाता। लोग अपने लाइफ स्टाइल को ध्यान में रखते हुए वजन घटाने पर लगे हुए हैं। मोटा शरीर या फिर शरीर में फैट बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखता। लोग अपना वजन कम करने के लिए हर कोशिश करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ सामान्य सी आदतों से अगर आप दूरी बना लेते हैं तो आप एक सप्ताह के अंदर जल्दी अपने अंदर बदलाव देख सकते हैं।
वजन कम करने के लिए न तो आपको जिम जाने की जरूरत है और न ही वजन कम करनेवाली दवाइयों का सेवन करने की। आपका वजन जल्दी कम होने लगेगा।
आइए आपको बताते हैं कि क्या हैं वो आदतें-
1. अगर आप अपना वजन कम करने की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको अपने डेली रुटीन में कुछ बदलाव लाना होगा। इसके लिए सबसे पहले खाने की आदत में तब्दीली करनी होगी। हम जिस तरह का खाना खाते हैं वो हमारे शरीर को लगता है।
वजन कम करने के लिए जिस खाने में ज्यादा शुगर या कैलोरी हो उससे परहेज करना चाहिए। बेक्ड फूड, फ्राइड फूड, स्वीट बेवरेज को अपने डाइट में शामिल करने से बचना चाहिए। इन चीजों में बहुत ज्यादा फैट होता है जिससे वजन बढ़ता है।
2. वजन कम करने के लिए केक, कुकीज, कपकेक्स, मफिंस, ब्रेड, पेस्ट्री ये सब फूड आइटम नहीं खाने चाहिए। साथ ही साल्टी फूड, स्नैक्स, फ्रेंच फ्राइज, पोटैटो चिप्स जैसे खाने से भी बचना चाहिए। इसके अलावा मछली, रेड मीट, पॉल्ट्री प्रोडक्ट का सेवन भी जितना हो सके कम करें। फैट बर्न करने के लिए कम प्रोटीन वाले आहार का ही चुनाव करें। तेल में तली हुई चीजों की बजाय ग्रिल्ड चीजों को खाना बेहतर होता है। साथ ही अल्कोहल, कोल्ड ड्रिंक्स और मिठाई के सेवन से भी बचना चाहिए।
3. पार्क में घूमना, टहलना और तेजी से पैदल चलना एक ऐसा एक्सरसाइज है जिसके आपका वजन तेजी से कम होता है। ऐसा करने से आपका वजन कुछ दिनों में ही आसानी से घटने लगता है।
4. आपको जिम जाने की कोई जरूरत नहीं। रोजाना 10,000 कदम चलने से आपके वजन में कमी आती दिखेगी और आपको इसका असर एक सप्ताह के अंदर ही पता चल जाएगा।
5. तेजी से चलने से शरीर में जमा फैट ब्रेक होने लगता है। एक मील में आपकी 100 कैलोरी बर्न होती है। वजन कम करने का यह एक सहज उपाय है। जरूरी नहीं कि आपको एक साथ ही 10 हजार कदम चलना पड़े। आप एक दिन में कई बार चल सकते हैं।
कोई बहाना न बनाते हुए पैदल चलने की आदत डालें। लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का सहारा लें। छोटी दूरियों के लिए गाड़ी लेने की आदत को छोड़ दें।
वजन कम करने के 10 सरल घरेलू उपाय
वजन कम करने के 10 सरल घरेलू उपाय
वजन कम करना है तो जल्दी से छोड़ें ये चीज़ें
वजन कम करना है तो जल्दी से छोड़ें ये चीज़ें
प्रोटीन से करें सरल तरीकों से बैली फैट कम
प्रोटीन से करें सरल तरीकों से बैली फैट कम
नारियल पानी पीने से वजन होता है जल्दी कम
नारियल पानी पीने से वजन होता है जल्दी कम
डायबिटीज और पेट रोग के लिए मजेदार आम चटनी
डायबिटीज और पेट रोग के लिए मजेदार आम चटनी
इन चीजों को खाकर करें अस्थमा से बचाव
इन चीजों को खाकर करें अस्थमा से बचाव
कैंसर से बचना है, फटाफट करें डाइट में ये शामिल
कैंसर से बचना है, फटाफट करें डाइट में ये शामिल
जानें मानसून में क्या खाएं क्या नहीं
जानें मानसून में क्या खाएं क्या नहीं
अनार का जूस फटाफट करे बीपी कंट्रोल
अनार का जूस फटाफट करे बीपी कंट्रोल
हाथों की एक्सरसाइज करने के मजेदार तरीके
हाथों की एक्सरसाइज करने के मजेदार तरीके
पैरों की एक्सरसाइज करने के मजेदार तरीके
पैरों की एक्सरसाइज करने के मजेदार तरीके
कलाइयों, कोहनियों, बाजू और कंधे की एक्सरसाइज
कलाइयों, कोहनियों, बाजू और कंधे की एक्सरसाइज
टखने का व्यायाम ऐसे मजेदार तरीके से करें
टखने का व्यायाम ऐसे मजेदार तरीके से करें
जानें नमिता ने कैसे किये जल्दी से 28 किलो कम
जानें नमिता ने कैसे किये जल्दी से 28 किलो कम
जानें क्यों कम किए विदुषी ने फटाफट 31 किलो
जानें क्यों कम किए विदुषी ने फटाफट 31 किलो
जानें, पूजा ने 25 किलो वजन घटाने का फैसला कब लिया
जानें, पूजा ने 25 किलो वजन घटाने का फैसला कब लिया