गर्मियों में कैसे कपड़े पहनने चाहिए?

Garmiyo me kaise kapde pehne chahiye?
गर्मियों में कैसे कपड़े पहनने चाहिए?

प्रश्न: गर्मियों में किस तरह से कपडे पहनूं जो कम्फर्टेबल और ट्रेंडिंग लुक दे?

उत्तर: गर्मियों में पसीना बहुत ज्यादा आता है इसीलिए इस मौसम ऐसे कपड़े पहनें जो पसीना आसानी से सोख लें। जैसे कि कॉटन ,खादी या लिनेन। ट्रेंडिंग लुक्स के लिए हॉट पेंट के साथ लूज़ टी-शर्ट पहनें। टीशर्ट या तो डॉटेड फ्लोरल जो आपको गर्मियों के हिसाब से अच्छा लुक देगी। इस मौसम में कॉटन की कुर्तियां भी बहुत अच्छी लगती हैं बस ध्यान रखें कुर्ती का बेस सफ़ेद रंग का हो और कुर्ती ज्यादा गोटेदार न हो। साथ ही अगर आप कुर्तियां पहनने का शोक नहीं है तो फिर आप स्कर्ट या फिर ड्रेसेस भी पहन सकती हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in