गीले बालों में बांधने से सिर में फंगल इन्फेक्शन हो सकता है?

Geele balo me bandhne se sir me fungal infection ho sakta hai
गीले बालों में बांधने से सिर में फंगल इन्फेक्शन हो सकता है?

प्रश्नः गीले बालों में बांधने से सिर में फंगल इन्फेक्शन हो सकता है?

उत्तरः यह बात बिल्कुल गलत है। गीले बालों को बांधने से उनमें फंगल इन्फेक्न नहीं होता। हालांकि गीले बाल ज्यादातर बंधे रहने से उनसे एक अलग तरीके की गंध आ सकती है। इसके अलावा उसमें पसीना भी बैठ सकता है। बाल खराब होने की उम्मीद होती है लेकिन सिर में कोई फंगल इंफेक्शन नहीं होता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in