क्या बाल ट्रिम कराने से बढ़ते हैं?

Kya baal trim karane se badhte hain?
क्या बाल ट्रिम कराने से बढ़ते हैं?

प्रश्नः क्या बाल ट्रिम कराने से बढ़ते हैं?

उत्तरः कई महिलाएं अपने बालों को हर महीने ट्रिम कराती हैं। दरअसल उन्हें लगता है कि इससे उनके बाल तेजी से लंबे होंगे लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। बालों को ट्रिम कराने से उसकी ग्रोथ पर कोई असर नहीं होता है। ट्रिमिंग कराने से दोमुंहे बालों से छुटकारा मिलता है जिससे बाल स्वस्थ रहते हैं। बालों को लंबा करने के लिए अच्छे हेयर ऑयल से मालिश के साथ साथ हेल्दी डाइट की भी जरूरत होती है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in