क्या फास्ट फूड की सब्जी हैल्दी होती है?

Kya fast food ki sabji healthy hoti hai?
क्या फास्ट फूड की सब्जी हैल्दी होती है?

प्रश्न: क्या फास्ट फूड में इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी हैल्दी नहीं होती है?

उत्तर: फास्ट फूड में इस्तेमाल की जाने वाली सब्जियों को पूरी तरह से हैल्दी कहना उचित नहीं होगा। क्योंकि इनको फ्राई इनको तेल में फ्राई कर दिया जाता है और इनमें कुछ हानिकारक मसाले भी डाल दिए जाते हैं। ऐसे में कुछ क्रॉनिक बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ जाता है। आपको पता ही है कि फास्ट-फूड को किसी भी अवस्था में हैल्दी नहीं कहा जा सकता है। फास्ट-फूड में चाहे कितनी भी स्वास्थ्यवर्धक सब्जियां डाली जाएं लेकिन हानिकारक केमिकल वाले मसाले व सॉस चटनी आदि उन्हें पूरी तरह से अनहैल्दी बना देती हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in