लिपस्टिक लगाने के ये हैं मजेदार टिप्स

Lipstick lagane ke ye hain majedaar tips
लिपस्टिक लगाने के ये हैं मजेदार टिप्स

महिलाओं के बैग में मेकअप किट हमेशा रहता है लिपस्टिक तो जरूर रहती है। एक लिपस्टिक महिलाओं की खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम करती है। यदि इसे ठीक तरह से होठों पर न लगाया जाए तो यह आपकी खूबसूरती पर ग्रहण भी लगा सकती है। आइए जानते हैं कि लिपस्टिक लगाने का मजेदार तरीका क्या है

1. लिपस्टिक लगाने से पहले ये जांच लें कि आपके होंठ रूखे या फटे न हों वरना दरारों के बीच स्किन कलर आपकी खूबसूरती बिगाड़ देगा। ऐसे में रूखे होंठों पर पहले लिप बाम या ग्ल‍िसरीन जरूर लगाएंउसके बाद ही लिपस्टिक इस्तेमाल करें

2. लिपस्‍टिक लगाने से पहले लिप पेंसिल से गहरे रंग का आउटलाइन या शेड बना लें। इससे होंठों का आकार उभरकर आएगा और फिर आपकी लिपस्टिक ज्यादा आकर्षक दिखेगी

3. लिपस्ट‍िक का केवल एक ही कोट लगाएंगे तो वह जल्दी हल्की पड़ जाएगी. लिपस्ट‍िक के कम से कम दो-तीन कोट तो जरूर लगाएं।दूसरालिपस्टिक का इस्तेमाल अपनी स्किल के कलर को ध्यान में रखकर करना भी जरूरी है

4. लिपस्ट‍िक का एक कोट लगाने के बाद होंठों पर उंगलियों से हल्का सा पाउडर लगाएंऐसा करने से लिपस्ट‍िक पूरी तरह सेट हो जाएगी। इसके बाद अगर आपको लग रहा हो कि लिपस्ट‍िक हल्की लग गई हैतो एक कोट और लगा सकती हैं

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in