माँ-बेटे का रिश्ता कैसा होता है?

Maa bete ka rishta kaisa hota hai?
माँ-बेटे का रिश्ता कैसा होता है?

प्रश्न: माँ और बेटे के रिश्ते में आई दूरियों को कैसे दूर करें?

उत्तर: जब कोई व्यक्ति जीवन लेकर इस धरती पर आता है, तो वह सबसे पहले अपनी मां को ही छूता है। वह आंख भी नहीं खो पाता है, लेकिन फिर भी गंध से ही अपनी मां को पहचान लेता है। लेकिन जैसे ही बच्चा बड़ा होता है मां के प्रति उसका प्यार भी कम होता रहता है। ये दूरियां दूर करने का सिर्फ यही तरीका है कि कुछ देर फोन और इंटरनेट को एक तरफ रख कर अपनी मां के पास बैठें उनसे बातें करें। विश्ववास कीजिए उनके पास बैठने से जो मुस्कान उनके चेहरे पर होगी, वो आपका दिन ही बना देगी। कभी नहीं भूलना चाहिए कि हमें किसने जन्म दिया है और किसने हमको नो महीनें कोख में रखा है, इतना कष्ट सहा है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in