नाक के नीचे काले धब्बों को दूर करने का इलाज क्या है?

Naak ke neeche kaale dhabbon ko dur karne ka ilaaj kya hai?
नाक के नीचे काले धब्बों को दूर करने का इलाज क्या है?

प्रश्न: मेरी नाक के ऊपर काफी काले धब्बे हैं उन्हें जल्दी हटाने के लिए क्या करुं?

उत्तर: अगर आपकी नाक पर काले धब्बे यानी ब्लैक्सपोट्स हैं तो आप 1 चम्मच चायपत्ती में 1 चुटकी हल्दी और कुछ बूंद नींबू का रास डाल कर उसे अच्छे से मिला लें। मुँह को सादे पानी से या फिर किसी हल्के फेसवाश से धो लें। उसके बाद जिस नींबू से अपने रास निकाला था उसके ऊपर वो चायपत्ती और हल्दी वाला पेस्ट डाल लें। नाक के या चेहरे के जिस भी हिस्से में काले धब्बे हैं वहां पर सर्कुलर मोशन में निम्बू से रब करें। एक दिन छोड़कर दूसरे दिन आप इस प्रक्रिया को करें। बस एक बात ध्यान रखें कि पेस्ट में हल्दी ज्यादा न हो, क्योंकि यह नाक पर पीलापन छोड़ सकती है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in