त्यौहारों के समय में किस तरह की ड्रैस पहननी चाहिए?

Tyoharon ke samay me kis tarah ki dress pehnni chahiye?
त्यौहारों के समय में किस तरह की ड्रैस पहननी चाहिए?

प्रश्न: फेस्टिवल सीजन में किस तरह का गेटअप अच्छा लगता है?

उत्तर: वैसे तो फेस्टिवल पर भी निर्भर करता है। बाकि इंडिनयन फैस्टिवल में आप इंडियन एथनिक वियर कर सकती हैं। सिंपल सूट सलवार पहनिए और उसके साथ हैवी चुन्नी लीजिये। लाइट वेटेड लहंगा क्रॉप-टॉप के साथ अगर आप वियर करें तो उससे भी काफी अच्छा लुक आता है। अगर आप प्रॉपर एथेनिक से हट कर कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो लॉन्ग कुर्ती के जीन्स भी वियर कर सकती हैं। ड्रेस के साथ-साथ आपको आपको फुटवियर पर भी ध्यान देना चाहिए हील्स या बेली जो भी आपको कम्फर्टेबल लगे आप पहन सकती हैं। ड्रेसेस के साथ लॉन्ग या फिर राउंडेड ईयररींग भी पहन लीजिये इससे आपकी लुक्स और ज्यादा निखर कर आएगी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in