ऐसा हो आपका मेकअप बॉक्स - Aisa ho apka makeup box

ऐसा हो आपका मेकअप बॉक्स - Aisa ho apka makeup box

खूबसूरत दिखने के लिए हर कोई मेकअप का इस्तेमाल करता है, यह बात और है कि कोई ज्यादा करता है और कोई कम। दुल्हन का मेकअप बॉक्स जहां तरह-तरह के प्रोडक्ट से भरा रहता है वहीं रोजमर्रा में इतने प्रोडक्ट इस्तेमाल करना संभव नहीं।

फिर भी कामकाजी महिला हो या कॉलेज गर्ल या फिर घरेलू महिला, मेकअप का इस्तेमाल सभी के लिए जरूरी सा हो गया है। ऐसे में बात आती है की मेकअप बॉक्स में ऐसे कौन से प्रोडक्ट रखे जाएं जिन्हें रोज इस्तेमाल भी किया जा सके और लुक एकदम नेचुरल लगे।

भारी-भरकम मेकअप शादी या नाईट पार्टी में तो चल जाता है लेकिन अमूमन ये आपकी खूबसूरती बढ़ाता नहीं बल्कि चेहरे की चमक फीकी कर देता है। इसलिए मेकअप बॉक्स में हमेशा ऐसे प्रोडक्ट रखें जिनके इस्तेमाल के बाद भी आप नेचुरली खूबसूरत नज़र आएं। आइये आपको बताते हैं नेचुरल लुक के लिए मेकअप बॉक्स में क्या रखना चाहिए।

नेचुरल मेकअप बॉक्स के लिए टिप्स - Natural Makeup Box Tips

डे मेकअप के लिए - Natural Makeup Box Tips for Day

  • क्लींजिंग- चेहरे की सफाई के लिए क्लींजिंग लोशन या कोई फेसवाश का उपयोग करना अच्छा रहेगा।

  • टोनर- पसीने की ग्रन्थियां बंद करने और टोन लुक के लिए। इसे क्लींजिंग के बाद इस्तेमाल करना चाहिए।

  • बीबी क्रीम- नेचुरल लुक के लिए फाउंडेशन की जगह यह क्रीम लगाएं। डे मेकअप में फाउंडेशन लिपा-पुता लुक देता है। इसलिए बीबी क्रीम का चुनाव अच्छा रहेगा।

  • मस्कारा- पलकों को घना दिखाने के लिए मस्करा का उपयोग करें।

  • आईलाइनर (पेंसिल)- आँखों को खूबसूरत आकार देने के लिए आईलाइनर का उपयोग करना चाहिए।

  • काजल- आँखों की खूबसूरती के लिए काजल बहुत जरूरी है।

  • आईशेडो- पलकों को हाईलाइट करने के लिए आईशेडो का इस्तेमाल करें।

  • ब्रो पेंसिल, ब्रो जेल- ऑई ब्रो को सँवारने के लिए ब्रो पेंसिल और ब्रो जेल का उपयोग करें।

  • लिप बाम- होठो को नेचुरल लुक देने के लिए के लिए लिप बाम का उपयोग में लाएं।

  • ट्वीजर- भौंहों के एक्स्ट्रा बालों को हटाने के लिये ट्वीजर उपयोग करें।

  • मेकअप रिमूवर वाइप्स- मेकअप हटाने के लिए मेकअप रिमूवर वाइप्स बॉक्स में जरूर रखें।

नाईट मेकअप के लिए - Natural Makeup Box Tips for Night

  • कंसीलर- चेहरे के दाग धब्बे और काले घेरे को छिपाने के लिये कंसीलर का उपयोग किया जाता है।

  • फाउंडेशन- मेकअप बेस और एकसमान त्वचा के लिए फाउंडेशन जरूरी है।

  • ब्लश- चेहरे को हाईलाइट करने के लिए ब्लश का उपयोग करते हैं।

  • ट्रांस्क्युलेन्ट पाउडर- चेहरे को आयल फ्री दिखाने के लिए ट्रांस्क्युलेन्ट पाउडर उपयोगी रहेगा।

  • मस्कारा- पलकों को घना काला दिखाने के लिए रात के मेकअप में मस्करा को हिस्सा बनाएं।

  • आय शैडो- आँखों को हाईलाइट करने के लिये आय शैडो जरूरी होता है।

  • आईब्रो पेंसिल- भौहों को खूबसूरत दिखने के लिए आईब्रो पेंसिल इस्तेमाल करें।

  • आईलाइनर- आँखों को शेप देने के लिए आईलाइनर प्रयोग में लाएं।

  • काजल- आँखों के कजरारे लुक के लिए काजल का उपयोग करें।

  • लिपस्टिक- होंठो की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए और आकर्षक बनाने के लिए लिपस्टिक सबसे जरूरी है।

  • लिपलाइनर- होंठो को सही शेप देने के लिए लिपलाइनर का उपयोग किया जाता है।

  • मेकअप वाइप्स- मेकअप हटाने या फैलने पर ठीक करने के लिये मेकअप वाइप्स रख लें।

मेकअप बॉक्स के लिए ध्यान रखने योग्य बातें - Common Tips for Natural Makeup Box

  • मेकअप प्रोडक्ट हमेशा ब्रांडेड और एक्सपायर की डेट देखकर खरीदें।

  • जहां तक संभव हो वाटर प्रूफ मेकअप ही खरीदें। खासकर बेस मेकअप और काजल।

  • मेकअप के अलग अलग प्रोडक्ट की अलग अलग उम्र होती है जिसके बाद वह एक्सपायर हो जाता है इसलिए बीच बीच में प्रोडक्ट की डेट जांचती रहें।

  • मेकअप बॉक्स में केवल जरुरी प्रॉडक्ट ही रखें, ज्यादा भरने से इस्तेमाल होंगे नही और पैसा भी बरबाद होगा।

  • मेकअप बॉक्स ऐसा हो जिसे कॉम्पैक्ट भी बनाया जा सके जिससे ट्रेवल करने में भी आसानी से ले जाया जा सके।

  • चेहरे के साथ ही बालों की स्टाइलिंग के प्रोडक्ट भी मेकअप बॉक्स में रखें जिनमे कुछ बॉबी पिन, हेयर क्लिप फैंसी, जूड़ा पिन और अन्य जो भी आप इस्तेमाल करती हों।

  • सेफ्टी पिन भी मेकअप बॉक्स में होना जरुरी है जो की स्टाइलिंग के वक्त काम में आती है।

  • बिंदी- मेकअप बॉक्स में बिंदी भी जरूर रखें। ट्रेडिशनल ड्रेस का लुक इसके बिना अधूरा है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in