महिलाओं के लिए ब्यूटी टिप्स - Mahilaon Ke Liye Beauty Tips

महिलाओं के लिए ब्यूटी टिप्स - Mahilaon Ke Liye Beauty Tips

अक्सर सुंदरता को केवल चेहरे से मापा जाता है और समझा जाता है कि यदि चेहरा चमक रहा है तो इंसान सुंदर है, इसीलिए सभी का अधिकतर समय मेकअप से दाग-धब्बों को छुपाने, चेहरे संबंधी समस्याओं और उनका निवारण करने में जाता है और शरीर के बाकी हिस्सों पर ध्यान तब तक नहीं जाता जब तक कोई परेशानी सामने न आये, जैसे हाथ-पैरों का फटना, ड्राईनेस, टैनिंग, बालों का झड़ना, रूसी आदि। जबकि पूरी बॉडी की केयर भी उतनी ही आसान है जितनी चेहरे की, केवल जरूरत है नीचे दिए कुछ सरल टिप्स (Beauty tips for girls) को अपनाने की। आखिर असली सुंदरता भी तभी दिखेगी जब आप सिर से लेकर पाँव तक निखरेंगी।

सुबह-शाम करें चेहरे की सफाई - Do face cleaning day & night

चेहरे को दिनभर में दो बार साफ करें इससे आपका चेहरा फ्रैश और ग्लोइंग दिखेगा। स्किन टाइप के अनुसार क्लींजिंग मिल्क से चेहरा साफ़ करें और फिर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। धूप में निकलने से करीब आधा घंटा पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

शैम्पू के बाद कंडीशनिंग है जरूरी - Use conditioner after shampoo

कंडीशनर बालों को सॉफ्ट करता है जिससे वे उलझकर टूटते नहीं हैं। हफ्ते में कम से कम दो बार शैंपू-कंडीशनर और हफ्ते में एक बार अंडे का प्रोटीन मास्क जरूर लगाएं।

समझें प्राइमर की अहमियत - Importance of primer

चेहरे के मेकअप की शुरुआत हमेशा मॉइश्चराइजर से करें, फिर प्राइमर और उसके बाद फाउंडेशन लगाएं। प्राइमर, मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने और स्किन लेयर की सेफ्टी का काम करता है।

आँखों का मेकअप हो सही - Do Eye makeup correctly

रोज रात को आँखों में गुलाब जल की दो बूँदें डालकर सोएं, इससे उनकी सफाई होगी और चमक आएगी। आँखों के मेकअप में सबसे पहले प्राइमर का प्रयोग करें और लाइनर हमेशा आईशैडो लगाने के बाद लगाएं।

न भूलें हाथ-पैरों की सफाई - Don't forget cleaning of hands and feet

महीने में दो बार मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाएं। आप घर पर भी स्वयं हाथ-पैरों की सफाई कर सकती हैं, इसके लिए गर्म पानी, शैम्पू, नींबू का रस और नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

नेल पेंट से पहले बेस कोड - Apply Base Code before nail paint

नाखून को कलर करने से पहले अच्छे से साफ करें और फाइलर की साहयता से आकर्षक शेप दें। नेल पेंट लगाने से पहले हमेशा बेस-कोड लगाएं।

वैक्सिंग भी है जरुरी - Waxing

अट्रैक्टिव और कॉंफिडेंट लुक के लिए अनचाहे बालों को हटाना बहुत जरूरी है, इसके लिए आप शेव, वैक्स या लेज़र का चयन कर सकते हैं। ध्यान रहें इनमें से किसी के भी प्रयोग के तुरंत बाद न नहाएं।

फैशन के अनुसार पहनें कपड़े - Follow the Trend

बोल्ड और ब्यूटीफुल दिखने के लिए बेहतर होगा की आप फैशन के अनुसार खुद को ड्रैस-अप करें, इससे आप स्टाईलिश दिखेंगी। न्यू ट्रैंड को फॉलो करने के लिए आप मैगजीन, न्यूज पेपर, वेबसाइट आदि की सहायता ले सकते हैं।

पौष्टिक आहार और पानी से मिलेगा प्राकृतिक निखार - Healthy food & water for natural glow

त्वचा को प्राकृतिक रुप से निखारने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने भोजन में विटामिन युक्त फल और सब्जियों को शामिल करें। साथ ही हाईड्रैट और क्लियर स्किन टोन के लिए दिन भर में कम से कम आठ गिलास पानी पियें और प्रतिदिन योग या व्यायाम करें।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in