नाइट पार्टी में जाने का बेस्ट मेकअप

Night party me jane ka best makeup
नाइट पार्टी में जाने का बेस्ट मेकअप

कई महिलाएं डे मेकअप तो बहुत अच्छे से करती हैं पर जब नाइट पार्टी होती है तो वो मेकअप के बारे में बिल्कुल नहीं सोच पातीं। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि नाइट पार्टी के लिए कैसे करें बेस्ट मेकअप।

1. ऑकेजन क्या है? -

नाइट मेकअप करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि ऑकेजन क्या हैजैसे बर्थ-डे पार्टी में जा रही हैं तो सिंपल मेकअप करें लेकिन अगर आप दोस्त या पति के साथ पार्टी करने जा रही हैं तो आप बोल्ड मेकअप करें। शादी समारोह के लिए कुछ खास मेकअप होना चाहिए।

2. नकली पलकें लगाएं -

चेहरे का सुंदर हिस्सा आंखें होती हैअगर आप आंखों का मेकअप अच्छे से करती हैं तो आप की खूबसूरती दोगुना हो जाएगी। अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए आप नकली पलकों की मदद ले सकती हैं। पलकों को सुंदर बनाने के लिए आप नकली पलकें लगा सकती हैं।

3. स्मोकी आई मेकअप -

आए दिन मेकअप का ट्रेंड भी आता है। आजकल महिलाओं में स्मोकी आई मेकअप बहुत ट्रेंड में है। आप अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए स्मोकी आई मेकअप कर सकती हैं। स्मोकी आई मेकअप नाइट पार्टी के लिए एक दम सही रहता है।

4. किसे करें हाईलाइट -

जब भी नाइट मेकअप करें तो पहले ये सोचें कि आप किसे हाईलाइट करना चाहती है। आंखों को या लिप्स को क्योंकि अगर आप दोनों को हाईलाइट करती हैं तो मेकअप लुक ओवर नजर आता है।

अगर आप आंखों को हाईलाइट कर रही हैं तो लिप्स पर लाइट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।

5. नाइट पार्टी के लिए हेयरस्टाइल -

मेकअप के अलावा अब हेयरस्टाइल की बात करें तो आप नाइट पार्टी के लिए अपने हिसाब से कोई भी हेयरस्टाइल चुन सकती हैं जो आपकी ड्रेस के साथ ठीक लगे। जैसे लूज कर्ल्सटाइट पॉनीटेलबन।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in