चेहरे की देखभाल करने के टिप्स - Chehre Ki Dekhbhal Karne Ke Tips

चेहरे की देखभाल करने के टिप्स - Chehre Ki Dekhbhal Karne Ke Tips

जब भी हम किसी व्यक्ति की खूबसूरती की बात करते हैं तो उसकी शुरूआत हम चेहरे से करते हैं। इसलिए चेहरा हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमारी सुंदरता को बयां करता है। छोटा हो या बड़ा कोई भी व्यक्ति सुंदरता को चेहरे की खूबसूरती से ही देखता है।

कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति के नेचर के बारे में जानने के लिए उसके चहरे का हाव भाव ही काफी होता है। इसलिए चेहरे को मन का आइना भी कहते हैं। आपका सुंदर और फ्रैश चेहरा ही लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करता है। इसलिए यदि आप भी किसी को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं तो अपने चेहरे का पूरा ख्याल रखें।

इसके अलावा चेहरे पर किसी भी सौंदर्य उत्पाद का इस्तेमाल करते समय यह जरूर जान ले कि आपकी त्वचा किस तरह की है उदाहरण के लिए आपकी स्किन ड्राई है, ऑयली है या सामान्य है। यहां हम कुछ ऐसे ही आसान टिप्स (Face Tips in Hindi) बताने जा रहे हैं जिसको अपना कर आप चमकदार त्वचा पा सकते हैं।

चेहरे की देखभाल करने के टिप्स - Face Care Tips in Hindi

अपने चेहरे को बार बार न छुएं - Do not Touch Your Face Frequently

कई लोगों को बार-बार अपने चेहरे पर हाथ लगाने की गलत आदत होती है। यदि आपको भी ऐसी आदत है तो उसे तुरंत बदल लें। क्योंकि ऐसा करने से आपको पिंप्लस, मुंहासे, रूखेपन आदि की समस्या बढ़ती है।

अपने चेहरे को क्लींजिंर द्वारा साफ करें - Clean your Face by Cleanser

अपने चेहरे को फ्रैश और एट्रेक्टीव बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से चेहरे को क्लीजिंग मिल्क द्वारा साफ करें। यह ड्राई, ऑयली और सामान्य तीनों तरह के स्किन के लिए महत्वपूर्ण होता है। साथ ही चेहरे से धूल मिट्टी को भी हटाता है।

चेहरे की देखभाल के लिए प्रोफेशनल से मिलें - To Care Your Face Meet Professional

आपको फेस ट्रीटमेंट के लिए हमेशा प्रोफेशनलिस्ट से मिलना चाहिए। फेसियल, आईब्रों शेप, अपर लिप्स आदि के लिए अपने फेस पर परीक्षण न करें। क्योंकि ऐसा करने से फेस पर प्रोडक्ट रिएक्शन(Reaction) कर सकते हैं।

अपने चेहरे को मॉइश्चराइज करें - Moisturize your Face

यदि आपकी स्किन ड्राई है तो आपको उसका अधिक ध्यान रखा होगा। क्योंकि ड्राय स्किन को ऑयली और सामान्य स्किन के मुकाबले मॉइश्चराइज करने की जरूरत ज्यादा होती है। ऐसे में स्किन को मुलायम (Soft) और निखरा (Glowing) हुआ बनाए रखने के लिए अच्छे किस्म के मॉइश्चराइजर (Moisturizer) का इस्तेमाल करना चाहिए।

सन लाइट से चेहरे को सुरक्षित रखें - Protect Your Face By Sun Ray

फेस को सन की अल्ट्रा वॉयलेट किरणों (Ultraviolet Rays) से बचाना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में बाहर निकलते समय चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना न भूलें।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in