ग्लोइंग स्किन के आयुर्वेदिक उपाय - Glowing skin ke ayurvedic upay

ग्लोइंग स्किन के आयुर्वेदिक उपाय - Glowing skin ke ayurvedic upay

वैदिक चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद में त्वचा को सेहतमंद बनाने के जितने कारगर उपाय हैं उतने किसी भी चिकित्सा पद्धति में नहीं हैं। खास बात यह है कि आयुर्वेदिक उपचार के जरिए त्वचा को एक दिन या एक रात की कृत्रिम सुंदरता नहीं मिलती है, बल्कि आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों, तेल और औषधियों के उपचार से त्वचा को मिली सुंदरता त्वचा को लंबे समय तक जवां और सेहतमंद बनाए रखती है। यह त्वचा में कुदरती सुंदरता लाती है और त्वचा को नुकसानदेह रसायनों के प्रभाव से मुक्त रखती है।

आयुर्वेद में ऐसे कई अदभुत जड़ी-बूटी और औषधियां हैं जिसके इस्तेमाल से त्वचा के कील-मुहांसे, दाग-धब्बे, झुर्रियां-झाइयां, बढ़ती उम्र के निशान, आंखों के नीचे आए काले घेरे समेत सभी तरह के चर्म रोगों को हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है। सुश्रुताचार्य के अनुसार आयुर्वेद में त्वचा के सात स्तर होते हैं। ये स्तर जब शरीर के असंतुलित दोष से प्रभावित होते हैं तो त्वचा पर कई तरह की बीमारियों का जन्म होता है।

अवभासिनी- यह त्वचा की सबसे पहली और ऊपरी परत है, जो सब वर्णों को प्रकट करती है। जब इस स्तर में कोई दोष आता है तो त्वचा पर कील-मुहांसे निकल आते हैं।

लोहिता- यह त्वचा की दूसरी परत है। तिल, काले घेरे, काले धब्बे आदि लोहिता परत में दोष के कारण ही निकलते हैं।

श्वेता- त्वचा की इस तीसरी परत में दोष के कारण चर्म रोग एक्जिमा और एलर्जिक रैशेज त्वचा पर होते हैं।

ताम्र- यह त्वचा की चौथी परत है। इसमें दोष होने से कुष्ठ की बीमारी होती है।

वेदनी- त्वचा के इस पांचवे स्तर में दोष होने से हर्पिस और रेड स्पॉट की बीमारी होती है।

रोहिणी- यह त्वचा का छठी परत है। इस स्तर में रक्त वाहिनियां, नाड़ी सूत्र और धातु होते हैं। इस स्तर में दोष होने से ग्लैंड टयूमर और हाथीपांव की बीमारियां होती है।

मांसधरा- यह त्वचा की सातवी परत है। इसमें रोम कूप, तेल ग्रंथि और पसीना ग्रंथि होती है। इस परत में दोष होने से भगंदर (Fistula) और अर्श (Abscess) आदि बीमारियां होती है।

ग्लोइंग स्किन के लिए आयुर्वेद के नुस्खे

उबटन

उबटन पुराने जमाने से ही आयुर्वेद का सबसे कारगर नुस्खा है। इसे नियमित रूप से लगाया जाए तो त्वचा की चमक में अविश्वसनीय बदलाव आ सकते हैं। हल्दी, चंदन और बेसन का उबटन सबसे लोकप्रिय है।

हल्दी एक रक्त शोधक है और त्वचा में कुदरती चमक लाती है। यह त्वचा को जीवाणु के संक्रमण से भी बचाती है। त्वचा के रोगों के लिए एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है इससे चेहरे की झाइयां, मुहांसे और त्वचा की सूजन भी कम होती है।

चंदन चमकती त्वचा के लिए सबसे असरदार आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के रूप में जाना जाता है। इसका लेप मुहांसे के उपचार में बहुत असरदार है। स्किन रैशेज और लाल चकते को भी खत्म करता है। स्किन को मॉइश्चराइज करने का भी गुण है इसमें। चंदन का लेप शरीर और त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। सूर्य की तेज धूप और पराबैंगनी किरणों से त्वचा पर हुए सनटैन को भी कम करता है।

उबटन बनाने की विधि- एक चम्मच हल्दी पाउडर में एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे सोते समय चेहरे पर लगाएं और सुबह चेहरा धो लें।

दूसरा विकल्प- एक चम्मच बादाम पाउडर, एक चम्मच काजू पाउडर, एक चम्मच पिस्ता, एक चम्मच मलाई, एक चम्मच गुलाब जल, एक चौथाई कप लाल मसूर और एक चम्मच चने का आटा लें। इस सारी सामग्री को पीसकर उबटन बना लें और इस उबटन को चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद पानी से धो लें।

दूध - Milk

दूध सिर्फ शरीर के लिए ही सेहतमंद नहीं है बल्कि त्वचा की सेहत के लिए भी लाभकारी है। दूध त्वचा को निखारने का काम भी करता है। यह क्लींजिंग एजेंट का भी काम करता है। कॉटन में दूध भिगो कर चेहरे की सफाई करें काफी फायदा होगा।

कच्चे नारियल का दूध- कच्चे नारियल के दूध से त्वचा को पोषण मिलता है। इसे लगाने से त्वचा में कुदरती निखार आता है। इसे सीधे चेहरे पर लगा लें और बीस मिनट के बाद धो लें।

केसर - Saffron

केसर चेहरे में गुलाबी निखार लाता है। त्वचा पर केसर का लेप लगाने से कील- मुहांसे, काले धब्बे सभी खत्म होते हैं। केसर का इस्तेमाल ढलती उम्र की महिलाएं करे तो त्वचा पर एजिंग के निशान ही नहीं खत्म होते हैं, बल्कि त्वचा में गोरापन भी आता है।

इस्तेमाल की विधि- पानी में केसर के रेशे डालें। जब पानी सुनहरा रंग का हो जाए तो उसमें जैतून का तेल और कच्चा दूध मिला लें। रुई के फाहे से इस लेप को चेहरे पर लगाएं। बीस मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। यह आपकी त्वचा में सोने जैसी चमक लाएगा।

घृतकुमारी - Aloe Vera

घृतकुमारी यानि एलोवेरा सौंदर्य उत्पादों में सबसे अधिक लोकप्रिय है। इससे न सिर्फ त्वचा को पोषण मिलता है बल्कि त्वचा को नमी भी पहुंचाती है। घृतकुमारी त्वचा को जीवाणु और रोगाणु के संक्रमण से भी बचाती है। त्वचा की देखभाल में उसे सबसे ज्यादा आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी के रुप में प्रयोग किया जाता है। कील-मुहांसे, कटने-जलने, संक्रमण, एलर्जी, चकते के इलाज के अलावा इसे त्वचा में कुदरती निखार के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

इस्तेमाल की विधि- एलोवेरा के पत्तियों से जेल निकाल कर त्वचा पर लगाएं। इसे फलों के पल्प के साथ मिला दें तो एक बेहतर फेस पैक भी तैयार हो सकता है।

गाजर, ककड़ी और श्रीफल के बीज

इन बीजों के लेप लगाने से त्वचा को पोषण मिलती है। इसे लगाने से त्वचा में खुजली भी शांत होती है। सूखी और बेजान त्वचा को मॉइश्चराइज करने में भी यह काफी असरदार है।

तुलसी

तुलसी के पत्तों का सेवन कई तरह की बीमारियों के लिए रामबाण तो है ही, साथ ही यह त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है। तुलसी एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक है। त्वचा पर इसका लेप लगाने से कटे-फटे के निशान खत्म होते हैं। यह त्वचा को ताजगी देती है।

योगा से आती है चेहरे पर कांति

रोजाना 15 मिनट प्राणायाम और कपालभाति त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है। इसे करने से त्वचा में आंतरिक आभा आती है और त्वचा हमेशा जवां दिखती है।

इन चीजों से बचें

  • ज्यादा वसा वाला खाना

  • दिन में सोना

  • जंक फूड

  • गुस्सा और तनाव

  • ज्यादा ठंड और गर्म वातावरण में रहना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in