कुछ इस प्रकार करें होंठो पर मेकअप - Kuch Is Prakar Karein Hotho Par Make Up

कुछ इस प्रकार करें होंठो पर मेकअप - Kuch Is Prakar Karein Hotho Par Make Up

चेहरे की मुस्कान किसी का भी दिल जीत लेती है जिसमें सबसे अधिक योगदान होता है होंठों का। खूबसूरत होंठ ही मुस्कान को और सुंदर बनाते हैं। होंठों की खूबसूरती झलकती है उनके मेकअप से और अधिकतर महिलाएं होंठों के मेकअप के लिए सिर्फ लिप लाइनर और लिपस्टिक का ही प्रयोग करती हैं लेकिन क्या इतना काफी है ? नहीं, होंठों को संवारना इतना आसान भी नहीं, शायद इसी लिए आपका लिप-मेकअप जल्दी रिमूव हो जाता है या कुछ खाने-पीने से ही गायब हो जाता है। होंठों का मेकअप लम्बे समय तक तभी टिका रहेगा जब वह ठीक से किया गया हो, यानि होंठों पर कब और कैसे क्या लगाना है (Makeup tips for Lips) इसकी जानकारी आपको मिलेगी इस लेख में, तो पढ़ें और सबको आकर्षित करें अपने सुंदर होंठों की खूबसूरत मुस्कान से-

होंठ की सुंदरता बढ़ाने के लिए जरूरी है कि हम मेकअप करते समय उस पर विशेष ध्यान दें। होंठ को आकर्षक दिखाने के लिए महिलाएं लिप लाइनर, लिपस्टिक, लिप ग्लॉस आदि का इस्तेमाल करती हैं लेकिन आकर्षक लुक के लिए जरूरी है कि इसका सही से स्टेप बाय स्टेप प्रयोग किया जाए। ऐसा न करने पर आपका मेकअप अधूरा या फीका लग सकता है। इसलिए इस नियमानुसार करें होंठो पर मेकअप और बनाएं अपने उन्हें आकर्षक -

लिप लाइनर से दें शेप - Shape your lips with Lip Liner

लिप लाइनर लगाने से कुछ देर पहले होंठों को मॉइश्चराइज करें और थोड़ी देर बाद टिशु पेपर से होंठों की अतिरिक्त नमी हटाएँ। अब होंठो को सही आकार अर्थात शेप देने के लिए होंठों के किनारों को लिप-लाइनर से ड्रा करें। लाइन को होंठों के बीच से शुरू करते हुए नीचे की ओर ले जाएँ। लाइनर से शेप देने से लिपस्टिक फैलती नहीं है।

लिपस्टिक भी हो बोल्ड - Try Bold Lipstick Color

स्किन टोन के अनुसार लिपस्टिक का चयन करें और लिप लाइनर के बीच में ब्रश की सहायता से लिपस्टिक लगाएं। अगर आप चाहती हैं कि लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहे तो लिपस्टिक से पहले होंठों पर थोड़ा पाउडर लगाएं।

ग्लॉस से बढ़ाएं चमक - Add shimmer with Lip gloss

लिप्स को ग्लॉसी शाइन देने के लिए लिपस्टिक के ऊपर ग्लॉस लगा सकती हैं। आजकल मार्किट में शिमर, ग्लॉसी और मैट लिपस्टिक के कई सुंदर शेड्स उपलब्ध हैं जिनसे आप सुपर स्टाइलिश और बोल्ड लुक कैरी कर सकती हैं।

याद रखें इन्हें भी - Points To Remember

नाईट पार्टी में डार्क कलर की लिपस्टिक लगाएं

सस्ते और घटिया प्रोडक्ट्स का प्रयोग न करें

फेयर स्किन टोन पर अधिकतर सभी रंग की लिपस्टिक फबती हैं लेकिन सांवले रंग पर महरून, ब्राउन, पर्पल जैसे डार्क शेड्स सूट करते हैं

आकर्षक लुक पाने के लिए कपड़ों के रंग से मिलती-जुलती लिपस्टिक भी ट्राई कर सकती हैं

लिप लाइनर और लिपस्टिक का रंग समान रखें

पतले होंठों पर डार्क रंग की लिपस्टिक कभी न लगाएं

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in