ऑयली स्किन को गर्मियों में गोरा बनाने के लिए टिप्स - Oily Skin Ko Garmiyon Mein Gora Banane Ke Liye Tips

ऑयली स्किन को गर्मियों में गोरा बनाने के लिए टिप्स - Oily Skin Ko Garmiyon Mein Gora Banane Ke Liye Tips

गर्मियों का मौसम अपने साथ लाता हैं त्वचा को झुलसाने वाली तेज धूप, पसीना, चिपचिपाहट और स्किन डार्कनिंग। ऐसे में तैलीय त्वचा (Oily Skin) और अधिक ऑयली और भद्दी दिखने लगती है। न तो अधिक मेकअप किया जा सकता है और न ही कोई प्रोडक्ट यूज़ किया जा सकता है। गर्मियों में चेहरे पर कुछ लगाना और उसे टिकाये रखना किसी चुनौती से कम नहीं। ऐसे में आपको ज़रूरत है कुछ ऐसे टिप्स (Beauty Tips for Summers) की जो न सिर्फ आपके फेस से एक्स्ट्रा ऑयल को कम करें बल्कि गर्मियों में भी स्किन का वो ग्लो बरकरार रख सके (Fairness tips for oily skin in summer) जो आपको गुलाबी सर्दियों से मिला है। अपनाएं नीचे लिखे आसान उपाय जो आपके सभी समस्याओं को दूर करेंगें-

अतिरिक्त तेल को हटाएगा एप्पल और हनी फेस पैक -Apple and Honey face pack

सेब को पीस कर पेस्ट बनायें और इसमें 3 चम्मच शहद मिलाकर करीब 20 मिनट के लिए फेस पर लगाएं। सूखने पर पानी से धो लें। स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव करने में यह पैक बहुत फायदेमंद है।

मैंगो मास्क से मिलेगी दमकती त्वचा - Mango mask for sparkling skin

आम के गूदे को अच्छे से मैश करके अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। त्वचा को आकर्षक और गोरा बनाने के लिए हफ्ते में एक बार जरूर करें।

अंडे की जर्दी का फेस पैक - Egg yolk face pack

अंडे के पीले भाग को अच्छे से फेंटकर रूई की सहायता से चेहरे के ऑयली एरिया पर लगाएं। 10 मिनट बाद या सूखने पर पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।

पुदीना के टोनर से आएगा निखार - Peppermint toner

पुदीने के पत्तों को उबले पानी में आधे घंटें तक भिगोकर रखें, इसके बाद पानी को छानकर एक बोतल में निकाल लें और रोजाना रूई से चेहरे पर लगाएं। सुंदर और गोरी त्वचा पाने का यह सबसे आसान और कारगर उपाय है।

कम करें मेकअप - Reduce makeup

इस मौसम में ऑयली त्वचा वाले लोगों को अधिक मेकअप करने से बचना चाहिए। इसके अलावा मॉइश्चराइजर का भी अधिक इस्तेमाल न करें।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in