सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए टिप्स - Sardiyon Mein Twacha Ki Dekhbhal Ke Liye Tips

सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए टिप्स - Sardiyon Mein Twacha Ki Dekhbhal Ke Liye Tips

सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। सर्द हवाओं से प्रभावित होकर हमारी स्किन सिकुड़ने लगती है जिसके परिणामस्वरुप उस पर पलती-पतली लकीरें आ जाती हैं। समय के साथ ये लकीरें, झुर्रियों का रुप ले लेती हैं। यदि सर्दी के मौसम में आप अपनी त्वचा की अच्छी तरह देखभाल (Skin Care Tips in Winter) करें तो इस समस्या से बच सकते हैं। जानें कैसे लड़ें इन रूखी और सर्द हवाओं से-

अंडे के प्रयोग से त्वचा में आएगा कसाव - Egg pack make your skin tight

प्रोटीनयुक्त अंडा त्वचा में कसाव लाने का काम करता है। फेस पर ऐग मास्क लगाएं और सूखने पर हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

ऑइल बेस्‍ड साबुन और फेस वॉश रहेगा बेस्ट - Use oil based soap & face wash

साबुन और फेस वॉश से स्किन रूखी हो जाती है जिससे वह फटने लगती है। सर्दियों में ऑयल बेस्‍ड साबुन एवं फेस वॉश का इस्तेमाल करें।

विटमिन ई युक्त मॉइश्चराइजर ही लगाएं - Use Vitamin E-rich moisturizer

त्वचा की नमी को बनाए रखने के लिए पूरा दिन बीच-बीच में, विटामिन-ई युक्त कोल्ड क्रीम, क्रीमबेस्ड मॉइश्चराइजर या मिल्क क्रीम का प्रयोग करते रहना चाहिए।

ज्यादा गर्म पानी से न नहाएं - Avoid hot water shower

अधिक गर्म पानी स्किन को ड्राई करता है, इसकी जगह आप हल्के गुनगुने पानी में कुछ बूंदे बेबी ऑयल या ऑलिव ऑयल की डाल सकती हैं, जिससे त्वचा से शुष्कता खत्म हो जाएगी और वह मुलायम बनी रहेगी।

टी-ट्री ऑयल युक्त लिप बाम होगा अधिक फायदेमंद - Tea tree oil-rich lip balm is more beneficial

होठों को नरम व गुलाबी बनाये रखने के लिए दिन में 5 से 6 बार और कुछ खाने या पीने के बाद लिप बाम जरूर लगायें। इस मौसम में टी-ट्री ऑयल युक्त लिप बाम अधिक फायदेमंद रहता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in