श्रद्धा कपूर जैसे बनें जल्दी से फैशन स्टाइलिस्ट

Shraddha kapoor jaise bane jaldi se fashion stylist
श्रद्धा कपूर जैसे बनें जल्दी से फैशन स्टाइलिस्ट

श्रद्धा कपूर बॉलिवुड की क्यूट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं, लेकिन क्यूट होने के साथ-साथ श्रद्धा का सादगी और ईज़ी लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आता है। श्रद्धा के स्टायलिंग सेन्स के बारे में हर कोई तारीफ करते नहीं थकता।

आपको भी श्रद्धा के इन फैशन पर एक नहीं 10 बार नजर डालनी चाहिए, इससे न सिर्फ आपको उनके स्टाइल पसंद आएंगे बल्कि उनके स्टाइल को भी रोज अपनाएंगी। तो चलिए फिर बताते हैं –

1. फ्लोरल वनपीस:

आजकल फ्लोरल काफी ट्रेंड में है और फ्लोरल लहंगे के अलावा फ्लोरल नीलेंथ वनपीस ड्रेस भी चलन में हैं। श्रद्धा फ्लोरल नीलेंथ ड्रेस को मैचिंग हील्स के साथ पहनती हैं। इस प्रकार की ड्रेसेस के साथ आप ब्लैक या किसी और रंग की हील्स पहन सकती हैं।

2. फ्लोरल प्रिंट नेक टॉप:

आप फ्लोरल डीप नेक टॉप के साथ वाइट फ्रंट स्लिट नीलेंथ स्कर्ट पहन सकती हैं। इस ड्रेस में आप श्रद्धा कपूर से कम नहीं लगेंगी। इस ड्रेस में आपका लुक रेट्रो जैसा लगेगा। इस टॉप के साथ आप शॉट्स, लाइनिंग स्कर्ट, जीन्स भी ट्राई कर सकती हैं।

3. वाइट लॉन्ग टॉप:

अगर आपके पास वाइट लॉन्ग टॉप है और समझ नहीं आ रहा है कि इसका अब करे तो क्या करें तो आप श्रद्धा कपूर की मदद ले सकती हैं। श्रद्धा वाइट लॉन्ग टॉप पर एक कोर्सेट बेल्ट पहनती हैं। अगर आपको पूरा वाइट पसंद नहीं है, तो दूसरे कलर की बेल्ट व स्लीपर्स ट्राई करें।

4. न्यूड कलर ड्रेस:

अगर आपको न्यूड कलर ड्रेस बेहद पसंद आ रही है तो आपने उसकर ऊपर डार्क मेकअप करना है, खासतौर पर ऐसे में लिपस्टिक डार्क लगाएं, क्योंकि बिना डार्क लिपस्टिक के आपका लुक उभर कर नहीं आएगा।

5. टेल टॉप: 

आप ब्लैक डेनिम पर टेल टॉप किसी भी रंग का पहन सकते हैं। लेकिन अगर श्रद्धा कपूर जैसा टेल टॉप काले रंग का आपके पास है तो आप ब्लैक डेनिम के ऊपर पहन सकते हैं। इसके ऊपर हाई हील्स और सिल्वर डायमंड या सिल्वर नेकपीस पहन सकती हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in