ट्रैवलिंग में पहनें ये सुंदर लॉन्गलाइन जैकेट

Travelling me pehne ye sundar longline jacket
ट्रैवलिंग में पहनें ये सुंदर लॉन्गलाइन जैकेट

आपने पहले साड़ी सूट पर लॉन्ग जैकेट्स पहने हुए कुछ लोगों को देखा होगा एल्कीन ये फैशन अब काफी ज्यादा देखा जाने लगा है। कई बॉलीवुड सिलेब्रिटी को लॉन्ग जैकेट में एयरपोर्ट पर देखा जाता है और वो लॉन्ग जैकेट न सिर्फ विंटर्स पहने जाने वाली होती हैं बल्कि इन्हे आप गर्मियों या किसी भी ड्रेस के ऊपर पहन सकते हैं।

चलिए इस लेख में आपको बताते हैं कि कैसे आप लॉन्ग जैकेट पहन सकते हैं।

1. न्यूड कलर जैकेट:

दीपिका पादुकोण का एयरपोर्ट लुक अक्सर लॉन्ग जैकेट के साथ देखा जाता है, ये उनका पसंदीदा लुक है। आप भी उन्ही की तरह ट्रेवलिंग करते समय ब्लैक टाइट पैंट पहन सकती हैं और ऊपर वाइट शर्ट। इसके ऊपर न्यूड कलर की जैकेट पहनें। आप लुक को थोड़ा रंगीन बनाना चाहते हैं तो इस ऑउटफिट्स के साथ ब्लू कलर का साइड बैग पहन सकती हैं। 

2. नॉच्ड कॉलर प्रिंटेड लॉन्गलाइन जैकेट:

सोनम कपूर ने अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए नॉच्ड कॉलर प्रिंटेड लॉन्गलाइन जैकेट पहनी है। आप भी गाउन के ऊपर एक नॉच्ड कॉलर प्रिंटेड लॉन्गलाइन जैकेट पहन सकते हैं।

3. ब्राइट कलर लॉन्गलाइन जैकेट:

आप बेसिक लुक में ब्राइट कलर का लॉन्ग जैकेट पहन सकते हैं। बेसिक लुक जैसे वाइट टीशर्ट, डेनिम पैंट्स और नीलेंथ बूट्स पर आप डार्क ग्रीन, ऑरेंज कलर का जैकेट पहन सकते हैं।

4. चेक्स लॉन्गलाइन जैकेट:

आपने लॉन्ग जैकेट चेक्स में भी देखे होंगे, ये जैकेट्स हाई वेस्ट जींस और ब्लैक टॉप पर बेहद अच्छी लगती हैं। ऐसे ऑउटफिट्स के साथ आप अपना एयरपोर्ट लुक रेडी कर सकती हैं।

5. ऑल एनिमल लॉन्गलाइन जैकेट लुक: 

आप लॉन्ग जैकेट के लिए एनिमल प्रिंट का चयन कर सकती हैं। ये एनिमल प्रिंट आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाने में मदद करते हैं।  

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in