दोस्त की शादी के फंक्शन्स में ऐसे हो तैयार, नहीं लगेंगी आप भी किसी से कम

दोस्त की शादी के फंक्शन्स में ऐसे हो तैयार, नहीं लगेंगी आप भी किसी से कम

अगर आपके दोस्त की शादी पास है और समझ नहीं आ रहा कि क्या कपड़े पहनें तो इस लेख के जरिए हम आपकी मदद करेंगे। इस लेख में हम आपको शादी से जुड़े हर वो फंक्शन से जुडी ड्रेसेस के बारे में बताएंगे जिनको पड़ने के बाद आपको कुछ मदद मिल सकती है। तो चलिए शुरू करते हैं –

हल्दी –

ट्रॉउज़र के साथ आप सिम्पल सिल्क ब्रोकेड कुर्ता पहन सकती हैं। इसे पहनकर आप पूरा दिन कम्फर्टेबल महसूस करेंगी और दोस्त के साथ डांस या पूजा में खुलकर साथ दे सकेंगी। इसे कम से कम ज्वेलरी के साथ पहनें या फिर बालों को में फ्रेश फूल लगाकर इसे गेटअप को और बेहतरीन बना सकती हैं।

मेहंदी -

मेहंदी में हरे रंग की आप फ्लोर लेंथ की ब्रोकेड मैक्सी पहनें। इससे आप बेहद मॉडर्न और सबसे अलग लगेंगी। आप बालों, हाथों या गले में फ्रेश फूल पहन सकती हैं या फिर सिल्वर ज्वेलरी भी आपकी इस मैक्सी ड्रेस में अच्छी लगेगी।

कॉकटेल -

सिम्पल और सोफिस्टिकेटेड जंपसूट जिसे आप मेटेलिक सिल्वर या पतली सी गोल्ड चेन के साथ पहन सकते हैं। ये गेटअप आपको औरो से अलग बनाएगा। कॉकटेल डिनर के लिए ये एक बेहतर ड्रेस है।

संगीत -

डांस के लिए बोल्ड शर्ट और लहंगा पहनें। यह लोग बहुत ही क्लासी लगेगा साथ ही आप इस ड्रेस में आसानी से डांस फ्लोर पर नाच भी सकेंगी। आप इस ड्रेस के साथ हल्की एसेसरीज पहन सकती हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in