इन आसान तरीकों से फिर से बनाएं फटाफट सफेद जूतों को चमकदार

इन आसान तरीकों से फिर से बनाएं फटाफट सफेद जूतों को चमकदार

आपके शूज रेक में व्हाइट शूज तो जरूर होंगे क्योंकि उनका ट्रेंड अभी तक काफी बना हुआ है। आखिरकार वो हर ड्रेस में हर तरीके से परफेक्ट बैठते हैं। लेकिन अगर आपके वाइट स्नीकर मिट्टी में लगकर गंदे हो गए हैं और धोने के बाद भी दाग नहीं जा रहे हैं तो आप सही जगह आएं हैं। इस लेख में हम आपको गंदे हुए सफेद जूतों को फिर से पहले जैसा व्हाइट बनाने के तरीके बता रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं –

बचाव पहले -

धुले या नए व्हाइट स्नीकर्स को धूल मिट्टी और दाग से बचाने के लिए प्रोटेक्टिव स्प्रे या स्तेन रेपेलेंट का इस्तेमाल करें। इस्तेमाल करने के बाद शूज को रातभर सूखने के लिए छोड़ दें।

साफ किए जाने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें -

अगर जूतों को फिर से सफेद करने के लिए साधारण साबुन किसी काम का नहीं है, तो आप क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे आपको किसी महंगे प्रोडक्ट्स में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, एक अच्छा बेकिंग सोडा ये काम कर देगा।

  • स्नीकर्स पर ब्रश से धूल मिट्टी को साफ करें।

  • बेकिंग सोडा और पानी या हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का उपयोग करके पेस्ट तैयार करें।

  • अब इस पेस्ट को शूज पर लगाएं और फिर ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।

  • जब सूख जाए, तो ऊपर से बचा हुआ पेस्ट झाड़ दें।

  • जरूरत पड़े तो फिर इस पेस्ट का इस्तेमाल करें।

आप ये विकल्प भी अपना सकते हैं -

  • ब्लीच को पानी में मिलाएं।

  • अब ब्रश को मिश्रण में डालें और फिर उसे शूज पर रगड़ें।

  • जिद्दी दाग के लिए गाढ़ा मिश्रण लें।

  • अब शूज को पानी से धो दें।

आप बिना जेल का टूथपेस्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं -

  • ब्रश के इस्तेमाल से टूथपेस्ट को गोल आकार में दाग वाली जगह पर लगाएं।

  • 10 से 20 मिनट तक ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।

  • अब उस जगह को आराम आराम से पानी से धोएं और फिर जरूरत पड़ने पर फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं।

फीतों पर भी ध्यान दें -

शूज के कपड़े को जब आप साफ करेंगे तो ब्रश की मदद से फीते पर लगी मिटटी झाड़ लें। साथ ही जूतों के तलवों पर भी ध्यान दें। सबसे जरूरी जूतों के फीतों को अलग से साबुन वाले पानी में धोएं, जरूरत पड़ने पर आराम आराम से ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in