पांच ऐसे सरल तरीके जो आपके पुराने कपड़ों में डाल देंगे नई जान

पांच ऐसे सरल तरीके जो आपके पुराने कपड़ों में डाल देंगे नई जान

क्या आप भी अपनी अलमारी खोलती हैं तो ज्यादातर कपड़े आपको पुराने दिखते हैं और फिर यही सोचते हैं कि अब नए कपड़े कौन खरीदें? अगर ऐसा है तो अबसे आपको नए कपड़े खरीदने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको पुराने कपड़ों को कैसे नया बनाना है ऐसी बेहतरीन और मज़ेदार तकनीक बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं –

टेलर की मदद -

कभी-कभी ऐसा होता है बाहर से लिया हुआ कपड़ा आपकी शेप और साइज के अनुसार नहीं होता जिसकी वजह से वो आपकी कपड़ों की अलमारी में सालों तक रखा ही रहता है। अगर आपकी अलमारी में भी ऐसा कोई कपड़ा रखा हुआ है जैसे ब्लेज़र, जींस, शर्ट तो आप टेलर की मदद से उस कपड़े को अपनी साइज के अनुसार एकदम नया बना सकते हैं।

डाई के साथ एक्सपेरिमेंट -

क्या आपके वार्डरोब में ऐसी कोई शर्ट या जीन्स या कोई भी ऐसी ड्रेस रखी हुई है जिसका कलर हल्का पड़ गया है, लेकिन वो आपकी इतनी पसंदीदा है कि आप उसे कभी फेंकना नहीं चाहते। आज से आपको ऐसा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसी कलर डाई की मदद से आप अपनी ड्रेस को पहले जैसा नया बना सकती हैं या फिर आप डाई शॉप पर जाकर उस कपड़े को डाई करने के लिए बोल सकती हैं।

बटन हटा दें -

अगर आपकी शर्ट या कार्डिगन में बटन काफी ओल्ड फैशन के लगने लगे हैं तो आप बटन की शॉप पर जाकर नए फैशन के बटन्स देख सकती हैं। आप वुड बटन, पर्ल बटन, या स्पार्कली जेम बटन का चयन कर सकती हैं, यह महंगे और फैशनेबल बटन पुराने कार्डिगन या शर्ट को नया बनाने में मदद करेंगे।

एसेसरीज -

स्कार्फ या नेकलेस ऐसी एसेसरीज हैं जो आपकी पुरानी शर्ट, टॉप या अन्य ड्रेसेस पर खूब जमती हैं। फैशनेबल एसेसरीज लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं और इसलिए कई महिलायें पुराने कपड़ों पर इस तरह की एसेसरीज पहनती हैं। इस तरह उनके पुराने कपड़े भी काम में आ जाते हैं और एक फैशनेबल लुक भी तैयार हो जाता है।

मिक्स एन्ड मैच -

अगर आपके वार्डरोब में पुराने कपड़े रखे हुए हैं तो आप उन्हें अपने नए कपड़ों के साथ में मिक्स न मैच करके पहन सकते हैं। आजकल तो वैसे भी महिलायें मिक्स मैच ड्रेसेस पर सबसे ज्यादा फोकस करती हैं। आप ड्रेस के ऊपर या स्कर्ट के ऊपर टीशर्ट पहन सकती हैं या स्वेटर पहन सकती हैं। इससे एक नया लुक तैयार होता है। अगर आपके पास पुराणी जींस पड़ी हुई है तो उसपर स्टीकर्स लगाकर आप उसे शर्ट या टीशर्ट के साथ पहन सकती हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in