रिप्ड जींस को पहनने के ये 6 मजेदार तरीके, आप भी नहीं रह सकेंगे बिन ट्राई किए

रिप्ड जींस को पहनने के ये 6 मजेदार तरीके, आप भी नहीं रह सकेंगे बिन ट्राई किए

रिप्ड जींस पहनने का ट्रेंड काफी सालों से हम देखते आ रहे हैं और इसका ट्रेंड अभी तक महिलाओं में फीका नहीं पड़ा है। रिप्ड जींस पहनने का सबसे बेस्ट पार्ट है, इन्हें आप किसी भी टॉप शर्ट के साथ पहनें हमेशा फैशनेबल लगती हैं। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप इस जींस को किस तरह पहन सकते हैं और किन टॉप्स के साथ में आपका लुक एकदम डेशिंग एंड फंकी लगेगा।

टक इन -

अगर आप रिप्ड जींस के साथ अपनी शर्ट या टी शर्ट को वेस्टबैंड के अंदर डालकर रखेंगी तो आपके लुक की तारीफ हर कोई करेगा। इसके साथ ही व्हाइट शूज और गॉगल्स भी जरूर पहनें। इनके बिना आपका लुक थोड़ा अधूरा लगेगा। व्हाइट शूज हर प्रकार की डेनिम के साथ अच्छे लगते हैं।

क्रॉप टॉप -

आप डेनिम जींस को क्रॉप टॉप और गिंघम शर्ट के साथ पहन सकती हैं। अपनी शर्ट के बटन्स को ऐसी ही खुला छोड़ दें, इससे आपका लुक फंकी दिखेगा। डेनिम के साथ व्हाइट शूज की बात न की जाए तो ऐसा तो हो नहीं सकता, तो अपना लुक कम्प्लीट करने के लिए व्हाइट शूज जरूर पहनें।

बूट्स और नोटेड टॉप्स -

आप रिप्ड जींस के साथ फंकी टॉप जो की बीच में से नोटेड वाली यानी बाँधने वाले होते हैं, उनके साथ पहन सकती हैं। साथ ही बूट्स इसे एक क्लासिक लुक बनाएंगे।

टैंक टॉप और लेदर पेंट्स -

अगर आप ट्रेंडी और कूल दिखना चाहती हैं तो आप डेनिम जैकेट और टैंक टॉप के साथ लेदर पेंट्स पहन सकती हैं। टैंक टॉप्स और डेनिम जैकेट लुक आजकल काफी फैशन में देखा जाता है।

स्वेटर -

स्वेटर्स को डेनिम के साथ सबसे ज्यादा देखा जाता है। कम्फर्टेबल और सिंपल स्वेटर डेनिम जींस, शॉट्स, स्कर्ट्स के साथ में बेहद अच्छे लगते हैं। सर्दियां शुरू होने पर आप अपने स्वेटर्स को रिप्ड जींस के साथ में केरी कर सकती हैं।

डेनिम स्कर्ट्स -

अगर आप डेनिम जींस पहनकर बोर हो चुकी हैं तो आप डेनिम स्कर्ट्स का भी मजा ले सकती हैं। अपनी डेनिम स्कर्ट्स को लूज टी शर्ट के साथ पेह सकती हैं। टी शर्ट को हल्का सा अंदर टक करके इस लुक को कूल और फैशनेबल बना सकती हैं। साथ ही इस लुक को क्यूट बूट्स के साथ केरी करें। यकीन मानिये इस लुक की लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in