अपने भाइयों को इस तरह भेजें ई-राखी

अपने भाइयों को इस तरह भेजें ई-राखी

जिन बहनों के भाई बाहर रहते हैं और किसी कारणवश उनके लिए घर आना मुश्किल होता है ऐसे में बहनें भाइयों को राखी के एक या दो हफ्ते पहले राखी भेजती हैं। राखी समेत गिफ्ट और मिठाईयां आदि भी वो अपने भाइयों को कुरियर करके भेटि हैं। इस काम में समय के साथ-साथ मार्किट में जाकर खरीदारी करने का भी झंझट अलग है। ऐसे में आप ई राखी का विकल्प चुन सकती हैं। यह एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको सही दाम में मनचाही राखी, गिफ्ट और मिठाईयां मिल सकती हैं। यह ई राखी वाला विकल्प का चयन करने में आपकी मदद करेंगी ई-कॉमर्स कंपनियां, ऐसे त्यौहारों पर ये कंपनियां स्पेशल डिस्काउंट भी देती हैं। आपको बस अपने भाई को भेजने के लिए राखी, गिफ्ट और मिठाई सलेक्ट करनी है, बाकी पैकेजिंग से पहुंचाने का आप इन कंपनियों पर छोड़ दीजिए।

फ्लिपकार्ट -

इस वेबसाइट की मदद से आप भाई के लिए राखी सिलेक्ट करने के साथ-साथ पूजा की थाली भी चुन सकती हैं। पूजा थाली सेट की कीमत आपको 150 रुपए से 300 रुपए तक बेहद अच्छी मिल जाएगी। इसके साथ-साथ आप अपने भाई के लिए अच्छे गिफ्ट्स भी खरीद सकती हैं। इसके अलावा ये कम्पनी आपको गिफ्ट पेपर चढ़ाकर और इसके साथ ग्रीटिंग कार्ड भी लगाकर भी भेजेगी। आप इसपर अपने भाई के लिए प्यारा सा मैसज लिखकर भेज सकती हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें फ्लिपकार्ट गिफ्ट पेपर चढ़ाने के और कार्ड मैसेज के लिए अलग से 30 से 50 रूपए ऊपर से चार्ज कर सकती है।

इंडियन गिफ्ट्स पोर्टल -

इस वेवबसाइट की मदद से आप राखी के साथ-साथ मिठाई भी भेज सकती हैं। यहां पर मिठाई के दाम आपको 225 रूपए से देखने को मिलेंगे। अगर आपके भाई को मिठाई पसंद नहीं है तो आप यहां राखी के साथ ड्राई फ्रूट्स का भी विकल्प चुन सकती हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट पर गिफ्ट्स के भी काफी ऑप्शंस दिखेंगे।

स्नैपडील -

इस वेबसाइट के जरिए भी आप ई राखी भेज सकती हैं। इस वेबसाइट पर राखी की कीमत की शुरुआत 50 रूपए से शुरू है। यहां राखी के अलावा आपको ऑफर्स भी मिलेंगे जैसे राखी के साथ-साथ मिठाई या बच्चों की राखी आदि। इसके अलावा आपको इस वेबसाइट पर कपड़ों के साथ-साथ स्मार्टफोन्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक समानों पर अच्छा खासा डिस्काउंट भी देखने को मिलेगा।

ऐमज़ॉन -

अगर आप रक्षा बंधन पर अपने भाई या बहन को गिफ्ट देना चाहते हैं तो आपको ऐमज़ॉन पर अलग-अलग तरह के गिफ्ट्स देखने को मिल जाएंगे। यहां पर आपको 10 रुपए के भी गिफ्ट्स मिलेंगे और 10000 के भी गिफ्ट्स देखने को मिलेंगे। इनमें से अपने भाई बहनों के लिए गिफ्ट्स चुनकर एक अच्छा ऑप्शंस चुन सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in