बस 20 मिनट में हो जाएं ऑफिस के लिए तैयार - Bus 20 minute mein ho jayein office ke liye taiyar

बस 20 मिनट में हो जाएं ऑफिस के लिए तैयार - Bus 20 minute mein ho jayein office ke liye taiyar

इन दिनों महिलाओं को घर और दफ्तर दोनों जगह सामंजस्य बखूबी आता है। लेकिन सुबह सवेरे घर का काम और ऑफिस जाने की जल्दी में मेकअप करने का समय उन्हें मुश्किल से मिल पाता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स (Quick and Natural Makeup Tips), जिससे आपका समय भी बचेगा और आप प्राकृतिक रूप से खूबसूरत नजर आएँगी।

मेकअप के 6 आसान स्टेप - 6 Easy steps for Makeup

स्टेप-1 : सबसे पहले किसी माइल्ड क्लींज़र से त्वचा को साफ़ करें। उसके बाद कोई हल्का सनस्क्रीन लगाएं, फिर फेस क्रीम लगाएं।

स्टेप-2 : चेहरे पर फाउंडेशन के डॉट बनाएं और उन्हें उंगलियो के पोरों से चेहरे के सेंटर पार्ट(नाक) से बाहरी पार्ट (गाल)की ओर लगाएं। फाउंडेशन लगाने के लिए स्पंज का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। कॉम्पैक्ट या ट्रांसलूसेंट पाउडर से फिनिश करें, खासकर अगर आपका चेहरा ऑयली है।

टिप- अगर आप फील्ड वर्क करती हैं तो वाटर बेस्ड और मिनरल बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें

स्टेप-3 : आँखों पर एकदम हल्का आई शैडो लगाएं। इसके लिए पिंक या एप्रीकॉट रंग ले सकती हैं या कोई न्यूड शेड। एकदम पतला आई लाइनर लगाएं, काजल लगाएं और दो कोट मस्कारा के साथ आँखों का मेकअप फिनिश करें।

टिप- आपके साथ ज्यादा समय ना हो तो सिर्फ काजल लगा कर मस्कारा लगाएं, वाटर प्रूफ और स्मज प्रूफ काजल का इस्तेमाल करें)

स्टेप-4 : सबसे पहले न्यूड शेड या हल्के रंग की लिप पेंसिल से होंठो की शेप करेक्ट करते हुए आउटलाइन करें। इसके बाद उसी कलर से लिपस्टिक लगाएं।

टिप- क्रीम और मेट बेस्ड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, ऑफिस में लिप ग्लॉस या ज्यादा चमक वाली लिपस्टिक अच्छी नहीं लगती है)

स्टेप5- गालों पर अपनी स्किन टोन से मैच करता ब्लश लगाएं।

टिप- ब्लश डार्क या दिखने वाला नहीं होना चाहिए, नहीं तो ये नेचुरल लुक नहीं देगा)

स्टेप-6 : आखिरी स्टेप है आपके बाल। ऑफिस में हेयर स्टाइल एकदम सिंपल रखें। यदि बाल लंबे है तो जूड़ा बनाएं। मीडियम हैं तो स्लीक पोनीटेल बनाएं और कन्धों तक या छोटे हैं तो पिन लगाकर पीछे की तरफ बाँध लें।

टिप- ऑफिस हेयर स्टाइल में कभी बाल खोलकर या लटें बिखरी हुई हेयर स्टाइल नहीं बनानी चाहिए। स्पेशल अवसरों पर बाल खोल रही हैं तब भी बाल सिंपल ही दिखने चाहिए।

कुछ जरूरी बातें :-

- खूब पानी पियें इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा। मौसमी फल और ग्रीन टी का सेवन करें

- मेकअप प्रोडक्ट अच्छी कंपनी और अपनी स्किन को ध्यान में रखते हुए लें। सस्ते के चक्कर में आपकी त्वचा को नुकसान भी हो सकता है।

- घर जाने के बाद चेहरे से मेकअप को जरूर उतारें, चाहें मेकअप एकदम हल्का ही हो। रात में सोते समय त्वचा साफ होनी चाहिए जिससे वो खुल के सांस ले सके।

- कभी कभी पूरा मेकअप करने की जगह सिर्फ काजल और लिप कलर लगा कर भी अच्छा लगा जा सकता है।

- ऑफिस में कपड़े भी एकदम सिंपल और मोस्टली कॉटन फैब्रिक होना चाहिए।

- फुटवियर और पर्स का चयन भी ऑफिस के अनुसार सिंपल रखें।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in