International Friendship Day - दोस्ती का ऐसा दिन जिसे मनाता है पूरा विश्व, जानें क्यों है ये दिन खास

International Friendship Day - दोस्ती का ऐसा दिन जिसे मनाता है पूरा विश्व, जानें क्यों है ये दिन खास

दोस्ती दुनिया का एक ऐसा खूबसूरत एहसास है जहां हम अपने गम भुला देते हैं या बांट देते हैं और वो दोस्ती हमारे हर सुख दुःख में हमारा साथ देती है। मां बाप के बाद अगर कोई अपना माना जाता है तो वो दोस्त है। दोस्ती को यादगार बनाने के लिए दुनियाभर में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।

पूरी दुनिया में अंतराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन पूरे विश्व में दोस्ती के महत्व को समझा जाता है और दोस्तों के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन पहली बार 1958 में मनाया गया था। 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा ने 30 जुलाई को आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे घोषित किया था।

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस का इतिहास :

फ्रेंडशिप डे 1935 अमेरिका में इसकी शुरुआत हुई थी। अगस्त के पहले रविवार को अमेरिका की सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था, जिसकी याद में उसके दोस्त ने सुसाइड कर लिया था। तभी सरकार ने फैसला लिया कि अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा।

कब से हुआ सेलिब्रेट करने का सिलसिला शुरू -

पराग्वे में 20 जुलाई 1958 को डॉक्टर रमन आर्टिमियो ने एक डिनर पार्टी रखी थी जिसमें उन्होंने अपने दोस्तों फ्रेंडशिप डे मनाने का आईडिया दिया। पराग्वे में जब लोगों ने ये सुना तो तभी से विश्व में फ्रेंडशिप डे मनाने की परंपरा शुरू हुई। पैराग्वे में इस दिन को काफी धूमधाम से मनाते हैं।

ये दिन कैसे मनाते हैं :

इस दिन आप दोस्तों को उपहार देते हैं, एक दूसरे के साथ घूमने जाते हैं। भारत में दोस्त के एकदूसरे को रंगीन बैंड होता है जो दोस्ती की निशानी होती है और फूल या चॉकलेट्स देकर ये दिन मनाया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर दोस्ती भरे संदेश –

जो सबका मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता है। -अरस्तु

------------------------------------------------------------------------

मित्र वो होता है जो आपको जाने और आपको उसी रूप में चाहे। -अल्बर्ट हब्बार्ड

---------------------------------------------------------------------------

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों।

Happy Friendship Day 2020

------------------------------------------------------------------------------

दोस्ती कोई खोज नहीं होती,

दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती।

अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना,

क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।

Happy Friendship Day 2020

------------------------------------------------------------------------------

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,

और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।

Happy Friendship Day 2020

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in