पैड्स से आजादी (Freedom from pads)

क्या आप भी चाहते हैं पैड्स से आजादी, Sirona Reusable Menstrual Cup से 10 साल तक पैसे बचाएं! आइये जानते हैकैसे इस्तेमाल करें!
पैड्स से आजादी (Freedom from pads)

Sirona Reusable Menstrual Cup” उन महिलाओं के लिए है, जिन्हें अपनी हैल्थ और पर्यावरण से प्यार है। क्योंकि Sirona Reusable Menstrual Cup अंदरुनी द्रव को अवशोषित नहीं करता जिससे आपका पीएच लेवल भी ठीक रहता है और ना ही यह अन्य सेनिटरी प्रोडक्ट्स की तरह डिस्पोजल बनकर पर्यावरण को गंदा करता है। Sirona Reusable Menstrual Cup कप उत्तम दर्जे की क्लाविटी की सिलिकॉन से बने होते हैं, जिसका उपयोग कैथीटर और बच्चों की बोतल के लिए निप्पल आदि मेडिकल उत्पाद बनाने के के लिए भी किया जाता है। इस से किसी प्रकार की एलर्जी या टाक्सीसिटी नहीं होती और ना ही इसमें बदबू पैदा होती है। सबसे खास बात यह है कि यह लगभग 15 मिलीलीटर से भी अधिक मात्रा में द्रव को जमा कर लेता है और इसे टेम्पोन की तरह अंदर लगाया जाता है।

Sirona Reusable Menstrual Cup की मदद से आप पीरियड्स के दिनों से डरना छोड़ देंगी और उनके लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगी। इसका डिजाइन इतना कमाल है कि आप इसे किसी खेल-कूद में भाग लेने, कहीं बाहर घूमने या फिर सामान्य रूप से घर पर बिना किसी प्रकार की असुविधा महसूस किए पहन सकती हैं।

कैसे इस्तेमाल करें-

  • धोना: सबसे पहले अपने हाथों और फिर Sirona Reusable Menstrual Cup को हल्के गरम या गुनगुने पानी से धो लें।

  • फोल्ड एंड होल्ड: कप की दोनों साइड को एक साथ दबाकर उसे फोल्ड कर लें। उसके बाद कप को एक बार और फोल्ड करके आधा मोड़ लें। फोल्ड की हुई दोनों साइड को अंगूठे और तर्जनी उंगली के बीच में जोर से दबा कर रखें।

  • इन्सर्ट करना: अब खुद को पूरी तरह से रिलैक्स करके दूसरे हाथ से धीरे-धीरे अपने लेबिया को अलग-अलग करके वेजाइना का छेद खोल लें। अब धीरे से फोल्ड हुऐ कप को वेजाइना के छेद में डालें और हल्के से दबाव से उसे अंदर कर दें। मासिक धर्म के दौरान यह कप कम से कम 5 से लेकर 15 से 28 मिलीलीटर तक खून जमा कर सकता है। सामान्य तौर पर दिन में 2 से 5 बार तक इस कप को खाली करना पड़ता है, जो कि खून के बहाव पर निर्भर करता है।

  • निकालना: कप को निकालने से पहले अपने हाथों को साबुन व गुनगुने पानी के साथ धो लें। अब कप के नीचे बनी पतली डंडी को धीरे-धीरे खींचते रहें, जब तक आपका हाथ कप तक ना पहुंच पाए। उसके बाद कप के निचले हिस्से यानि बेस को हल्के से दबाएं, जिससे उसके अंदर के सील खुल जाती है और फिर कप आराम से बाहर निकल आता है। कप को निकाल कर अंदर के खून व अन्य द्रव को टॉयलेट में डाल दें।

  • फिर से लगाएं: अब कप को हल्के गर्म पानी से अच्छे से धो लें और उसी प्रक्रिया के अनुसार उसे फोल्ड करके फिर से लगा लें।

Sirona Reusable Menstrual Cup की विशेषताएं-

  • हैल्दी: इस से किसी प्रकार के रैशेज या एलर्जी नहीं होती है।

  • किफायती: इसे लगभग 12 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • इको-फ्रैंडली: यह कप वातावरण के अनुकूल है और इससे किसी प्रकार की बदबू पैदा नहीं होती है।

  • आप इसे अपनी दैनिक गतिविधियों जैसे की यात्रा, तैराकी, साइकिल चलाना, गोताखोरी, ट्रेकिंग, नृत्य, चढ़ाई और रात भर इसको पहनकर चैन की नींद सो सकते है। यह सामान्य दैनिक उपयोग के लिए एक आदर्श प्रोडक्ट है जो की महिलाओ को मासिक धर्म में सहायता है।

अभी ऑनलाइन ऑर्डर करें: https://peebuddy.in/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in