अंधविश्वास: इलाज के नाम पर किशोरी पर फर्जी बाबा ने किया अत्याचार
अंधविश्वास: इलाज के नाम पर किशोरी पर फर्जी बाबा ने किया अत्याचार

अंधविश्वास: इलाज के नाम पर किशोरी पर फर्जी बाबा ने किया अत्याचार

भीलवाड़ा, 12 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश व देश की सरकार की तमाम कोशिशों एंव जागरूकता के बाद भी लोगों का अंधविश्वास लोगों का पीछा नही छोड़ रहा है। ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला भयानक वीडियो भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर नगर में सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बाबा ने तंत्र-मंत्र, टोने-टोटके से एक दंपति को झांसा देकर इलाज के नाम पर उनकी नाबालिग किशोरी के साथ अमानवीय घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपित बाबा हाथ में तलवार लेकर किशोरी के गर्दन पर पैर रखता दिख रहा है। सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे विडियों मे जहाजपुर का युवक जिसका नाम महबूब कुरेशी है, वो माता पिता के सामने लड़की के गले पर हाथ में तलवार लेकर पैर से दबा रहा है। लड़की दर्द के मारे चिल्ला रही है। लड़की के बाल पकड़कर घसीटता हुआ कमरे के अंदर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियों मे भूत प्रेत उतारने के लिए न जाने कैसी कैसी हरकतों को अंजाम देते हुए दिखाया गया है। दिल दहलाने वाले इस वायरल हुए वीडियो से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। यह तलवार बाबा नगर के चमन चौराहे का बताया जा रहा है। युवक जिसका नाम महबूब कुरैशी बताया गया है। जहाजपुर पुलिस थाना प्रभारी हरीश सांखला ने बताया कि क्षेत्र में सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक बाबा भूत प्रेत भागने के नाम पर किशोरी के साथ अमानवीय घटनाओं को अंजाम देता हुआ नजर आ रहा था। स्थानीय लोगों का दावा था कि वीडियो में दिखाई दे रहा बाबा जहाजपुर क्षेत्र का ही रहने वाला महमूद कुरेशी है। मामला क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने वायरल वीडियो की पड़ताल को तो सामने आया कि उक्त वीडियो जहाजपुर क्षेत्र में बनाया गया नहीं है। पुलिस जांच में सामने आया कि वीडियो में जिस शख्स के दिखाई देने का दावा किया जा रहा है वो जहाजपुर छोड़ के भीलवाड़ा शहर की कावाखेड़ा कच्ची बस्ती में किराए के मकान में रह रहा है। पुलिस ने कावाखेड़ा बस्ती में पूछताछ की तो सामने आया कि महमूद कुरेशी भीलवाड़ा से करीब 3 दिन से लापता है और उसका फोन भी बंद आ रहा है। ऐसे में पुलिस उसके संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। थाना प्रभारी सांखला का कहना है कि जब तक महमूद पुलिस के हाथ नहीं आता वायरल वीडियो का सच सामने नहीं आ सकता। उसके हिरासत में आने के बाद ही मामले के कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौतरलब है कि तंत्र-मंत्र से शारीरिक तकलीफ दूर करने का झांसा देकर इस तरह के ढोंगी बाबा पीड़ितों को इतना डरा-धमका देते हैं कि लोग इसकी जानकारी बाहर किसी को भी बताने से कतराते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in