ज्यादा वजन वाली लड़कियों को कैसी ड्रैस पहननी चाहिए?

Jyada vajan wali ladkiyon ko kaisi dress pehni chahiye?
ज्यादा वजन वाली लड़कियों को कैसी ड्रैस पहननी चाहिए?

प्रश्न: मेरा वेट थोड़ा ज्यादा है। मुझे किस तरह की ड्रेस खरीदनी चाहिए?

उत्तर: बॉडी शेप के हिसाब से ड्रेस खरीदना बहुत जरूरी होता है। अगर आपका वेट थोड़ा ज्यादा है तो आप एकदम टाइट फिटिंग वाली ड्रेसेस से दूर रहिए। हैवी और शॉर्ट टॉप पहनने से बचें और उनकी बजाएं लॉन टॉप चूज करें, जो आपके हिप्स को कवर लें। टाइट व पेंसिल स्कर्ट्स और स्ट्रैट पैंट भी अवॉयड करें। कोशिश कीजिये थोड़े लूज़ कपड़े ही वियर करें, जो आपकी बॉडी शेप पर अच्छे लगेंगे और कम्फर्टेबल भी रहेंगे। टॉप वगैरह लेते समय ब्राइट और लाइट कलर लें। टाइट पैंट की जगह फ्लेयर्ड पैंट को प्रेफर कीजिये। ज्यादा वेट के शरीर पर आमतौर पर इंडियन ड्रैस ज्यादा अच्छी लगती हैं, जैसे सलवार सूट। इसके अलावा पार्टी वगैरह में आप गाउन ड्रैस चूज कर सकती हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in