लहंगे के साथ किस तरह की ज्वैलरी पहननी चाहिए?

Lahnge ke sath kis tarah ki jewellery pehni chahiye?
लहंगे के साथ किस तरह की ज्वैलरी पहननी चाहिए?

प्रश्न: मुझे लहंगे के साथ किस टाइप की ज्वैलरी वियर करनी चाहिए लॉन्ग या शार्ट?

उत्तर: आप किसी एक तरह ज्वैलरी ही क्यों पूछ रही हैं? ब्राइडल लुक में लॉन्ग और शार्ट दोनों ही प्रकार की ज्वैलरी वियर की जानी चाहिए, ताकि दुल्हन का लुक हैवी आाए। शुरुआत शॉर्ट से करें और धीरे-धीरे ज्वैलरी को लॉन्ग करते जाएं। अगर आपका ब्लाउज शार्ट है तो उसकी लेंथ तक की ज्वेलरी आप वियर कर सकती हैं। जिस कलर का आपका लहंगा है ज्वैलरी में वह कलर होना चाहिए और साथ ही साथ उस कलर के साथ उसमे गोल्डन लुक भी होना चाहिए। ज्वैलरी में हल्का-हल्का गोल्डन लुक ज्वैलरी को और ज्यादा निखार के दिखता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in