क्या फ्रूट चाट खराब फल और सब्ज़ी हैं?

Kya fruit chat me kharab fhal or sabji use hoti hain?
क्या फ्रूट चाट खराब फल और सब्ज़ी हैं?

प्रश्न: क्या सड़कों के किनारे बेची जाने वाली फ्रूट चाट में खराब फलों व सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है?

उत्तर: यह कहना बहुत मुश्किल हो सकता है, क्योंकि सभी फ्रूट स्टॉल एक जैसे नहीं होते हैं। बहुत काम चान्सेस होते है कि फ्रूट चाट के अंदर खराब फल व सब्जियां इस्तेमाल की जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि चाट में देख कर साफ़-साफ पता लगाया जा सकता है की फ्रूट्स खराब हैं। लेकिन कुछ फ्रूट्स ऐसे होते हैं जिनके टेस्ट से पता नहीं चलता है कि फ्रूट्स खराब हैं तो उस केस में खराब या पुराने फ्रूट्स और वेजटेबल्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। जगह-जगह पर भी डिपेंड करता है की आप कहाँ से चाट ले रहे हैं। फ्रूटचाट एनर्जी का एक हैल्दी सोर्स है, जिसे घर पर भी बनाया जा सकता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in