छोटे बच्चे की हिचकी को कैसे रोकें?

Chote bacche ki hichki ko kaise rokein?
छोटे बच्चे की हिचकी को कैसे रोकें?

प्रश्न: नवजात शिशु की हिचकी को कैसे रोक सकते हैं?

उत्तर: हिचकी आना कोई बड़ी स्थिति नहीं होती है लेकिन अगर किसी शिशु को यह समस्या हो रही है, तो यह काफी परेशान कर देने वाली स्थिति हो सकती है। वैसे तो हिचकी के लिए कई घरेलू इलाज होते हैं, लेकिन एक छोटे बच्चे पर उन्हें आजमाना समझदारी नहीं होगी। ऐसे में आप शिशु को थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पिलाएं या शोर करके उसका ध्यान बंटाने की कोशिश करें। इस दौरान बच्चे को लिटाएं नहीं उसे अपनी गौद में ही रखें। यह अक्सर डायाफ्राम और गले की मांसपेशियों संबंधी समस्या होते हैं जो लेटने पर और बदतर हो जाती है। 1 घंटे तक अगर बच्चे को आराम ना मिले तो उसे डॉक्टर के पास ले जाएं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in