नवजात बच्चे को कपड़े में क्यों लपेट कर रखते हैं?

Navjaat bacche ko kapde me kyun lapet kar rakhte hain?
नवजात बच्चे को कपड़े में क्यों लपेट कर रखते हैं?

प्रश्न: छोटे बच्चे को कपड़े में लपेट कर क्यों सुलाते हैं?

उत्तर: छोटे बच्चे की त्वचा बहुत ही मुलायम और संवेदनशील होती है। माना जाता है कि इनकी त्वचा इतनी संवेदनशील होती है कि कई बार सामान्य धूल के कण भी उनकी त्वचा में खुजली, जलन व अन्य तकलीफ पैदा कर देते हैं। इसलिए सोने से पहले हमेशा बच्चे को किसी पतले कपड़े से ढक दिया जाता है। हालांकि इस दौरान एक बात का ध्यान रखना जरूरी होता है कि जिस कपड़े से ढका गया है एक वह कपड़ा सुती हो और दूसरा पूरी तरह से साफ हो। इस दौरान मोटे कपड़े का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता हैं, क्योंकि गर्मी के दिनों में मोटा कपड़ा बच्चे को पर्याप्त नींद लेने में परेशान कर सकता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in