5 बातें ऑनलाइन डेटिंग के समय कैसे रखें याद

5 baate online dating ke samay kaise rakhe yaad
5 बातें ऑनलाइन डेटिंग के समय कैसे रखें याद

आजकल की युवा जेनेरेशन ऑनलाइन डेटिंग को काफी तवज्जो दे रही हैं। ऐसे में अगर आप अपनी पहली ऑनलाइन डेटिंग के बारे में सोच कर परेशान हो रही हैं या फिर आपके मन में कई सवाल उठ रहे हैंतो घबराइए नहीं। हम आपको ऑनलाइन डेटिंग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं।

दरअसलऑनलाइन डेटिंग के लिए सबसे जरूरी आपकी तस्वीर है। इसलिएहमेशा प्रोफाइल फोटो पर विशेष ध्यान दें। प्रोफाइल फोटो ऐसी न लगाए जिसमें आपका एकाकीपन झलक रहा हो।

इसकी जगह दोस्तों के साथ मौज मस्ती वाली प्रोफाइल लगाई जा सकती है या फिर अपनी सिंगल भी खुशनुमा फोटो लगाएं। ऑनलाइन डेटिंग में प्रोफाइल फोटो ही दिल का दरवाजा होता है।

1. आपकी प्रोफाइल फोटो में अगर एकाकीपन झलकेगा तो आपसे ऑनलाइन मिलने वाला लड़का यह समझ जाएगा कि आपका कोई दोस्त नहीं है। ऐसे में आपका इंप्रेशन खराब हो जाएगा।

इसके अलावा अपनी प्रोफाइल फोटो में किसी पुरुष के साथ वाली फोटो न लगाए। इससे नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है। आप कोई ऐसी फोटो चुन सकती हैं जिसमें आप अपने ग्रुप के साथ फोटो के बीच में हो और खुश नजर आ रही हों।


2. ऑनलाइन डेटिंग करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि आप इंटरव्यू देने नहीं बैठे हैं। अपने प्रोफाइल में पसंद और नापंसद का ज्यादा विवरण न दें। ध्यान रखें कि आप अपनी तारीफ खुद ही अपने प्रोफाइल में न करें। इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

इसके अलावा अपने प्रोफाइल में इस बात का जिक्र न करें कि आप किसी पुरुष में क्या चीजें पसंद करेंगी यानी आप अपने पार्टनर में जो खूबियां चाहती हैं उनका जिक्र प्रोफाइल में न करें। इससे आपकी प्रोफाइल बोरिंग होती है।


3. आप अपनी प्रोफाइल को मजेदार बनाए। अपने बारे में कुछ फनी चीज लिख सकती हैं। इसका लड़कों पर सकारात्मक असर पड़ता है।

इसके अलावा आप अगर किसी को ऑनलाइन डेटिंग करते वक्त पहला मैसेज भेज रही हैं तो बहुत सावधानी बरतें। पहला मैसेज भयानक नहीं होना चाहिए। इस बात को समझे कि आपका पहला मैसेज ही होता है जो आपके रिश्ते को या तो जोड़ता है या फिर तोड़ता है।


4. आपका पहला मैसेज न ही बहुत लंबा होना चाहिए और न ही बहुत छोटा। इसके अलावा ऑनलाइन डेटिंग का पहला मैसेज बहुत गंभीर भी नहीं होना चाहिए।

आप हल्के-फुल्के मूड में पहला मैसेज लिखें और ध्यान रखें कि उसमें मजाकिया लहजा हो। पहला मैसेज इमोशनल लिखने से बचें। इससे तनाव उत्पन्न हो सकता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in