कैसे करें झगड़े के बाद सुलह

कैसे करें झगड़े के बाद सुलह

रिलेशनशिप में झगड़े होना आम बात है। रिलेशन की शुरुआत में नहीं तो बाद कुछ महीने बाद या साल बाद पार्टनर्स के बीच झगड़े होना शुरू ही हो जाते हैं। अगर आप लड़ाई के बाद सुलह कैसे करें ऐसे तरीके जानना चाहते हैं तो पहला तरीका है पार्टनर की पसंद का खाना बनाएं और फिर टेबल पर बैठकर सुलह करने की कोशिश करें। दूसरा तरीका है अगर आपको सामने से बात नहीं करनी तो चैटिंग के जरिए अपने पार्टनर से बात करें इससे आपको अपनी गलतियां भी पता चलेंगी। कॉल करके बातचीत सुलझाने की कोशिश करें। ग्रीटिंग कार्ड बनाकर पार्टनर को सरप्राइज दें। आखिर में पार्टनर से माफी मांगकर बातों को खत्म कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in